MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर साइबर फ्रॉड गिरोह के पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार साइबर अपराधी भोले-भाले लोगों को झांसा देकर ठगी का शिकार बनाते थे।
पुलिस को सूचना मिली थी कि ज़िले के राजेपुर ओपी क्षेत्र के बिदुरिया चौक के पास एक एटीएम के पास कार सवार साइबर अपराधी किसी घटना को अंजाम देने वाले हैं। जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। दोनों से पूछताछ में पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी कर तीन अन्य अपराधियों को धर दबोचा।
अपराधियों के पास से पुलिस ने एक लग्जरी कार, 80 हजार कैश, 15 एटीएम कार्ड, चार मोबाइल फोन, दो आधार कार्ड, दो पैन कार्ड, एक चेकबुक, एक पासबुक, कैश जमा करने वाला फॉर्म बरामद किया है। सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने बताया कि अपराधियों द्वारा पुलिस को कई जानकारी दी गई है, जिस पर पुलिस की टीम काम कर रही है। जल्द ही गिरोह से जुड़े अन्य अपराधी भी सलाखों के पीछे होंगे।