ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR CRIME: बांका में युवक की बेरहमी से हत्या, शव पर नमक डालकर फेंका बक्सर में सनातन जोड़ो यात्रा का तीसरा दिन, राजकुमार चौबे ने किया वादा, कहा..बक्सर को धार्मिक राजधानी बनाकर रहेंगे बड़हरा से तीर्थयात्रा पर रवाना हुए 300 से अधिक श्रद्धालु, अजय सिंह ने दिखाई हरी झंडी पटना के वर्मा फाउंडेशन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में शिक्षक दिवस की धूम, शिक्षकों को किया गया सम्मानित Bihar Crime News: बिहार में घर में घुसकर महिला की बेरहमी से हत्या, खून से सना शव मिलने से सनसनी Bihar Crime News: बिहार में घर में घुसकर महिला की बेरहमी से हत्या, खून से सना शव मिलने से सनसनी Araria News: अररिया के फुलकाहा में ईद मिलादुन्नबी पर निकली गई मोहम्मदी जुलूस, अमन और इंसानियत का दिया पैगाम Araria News: अररिया के फुलकाहा में ईद मिलादुन्नबी पर निकली गई मोहम्मदी जुलूस, अमन और इंसानियत का दिया पैगाम Purnea Crime News: पूर्णिया में 12 साल के छात्र की बेरहमी से हत्या, नशे के खिलाफ आवाज उठाना पड़ा भारी Purnea Crime News: पूर्णिया में 12 साल के छात्र की बेरहमी से हत्या, नशे के खिलाफ आवाज उठाना पड़ा भारी

CRIME NEWS: बिहार में धड़ल्ले से चल रहा नशे का कारोबार: पटना में शराब और बेगूसराय में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद

1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Sat, 28 Sep 2024 03:09:15 PM IST

CRIME NEWS: बिहार में धड़ल्ले से चल रहा नशे का कारोबार: पटना में शराब और बेगूसराय में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद

- फ़ोटो

PATNA/BEGUSARAI: बिहार में करीब 8 साल से पूर्ण शराबबंदी है। शराब पीना और बेचना दोनों मना है इसके बावजूद दोनों काम चोरी छिपे धंधेबाज कर रहे हैं। वही शराबबंदी में लोग इसका विकल्प भी खोज लिये हैं। गांजा, अफीम, स्मैक, सुलेशन, नशीली दवाईयां, व्हाइटनर, कफ सिरप जैसी नशीली चीजों का सेवन नशा करने के लिए कर रहे हैं। पटना के मालसलामी थाना क्षेत्र से विदेशी शराब की बड़ी खेप पुलिस ने बरामद किया है तो वही बेगूसराय में भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप को जब्त किया गया है। 


सबसे पहले बात पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र की कहते हैं जहां गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ऑटो और स्कूटी से छापेमारी कर तहखाना में छिपाकर रखे गये भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को जब्त किया है। पुलिस ने चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की कीमत लाखों रुपए बतायी जा रही है। पुलिस से बचने के लिए शराब तस्करों ने शराब की खेप को ले जाने का नया तरीका अपनाया था। फिलहाल गिरफ्तार शराब तस्करों से पूछताछ की जा रही है। 


वही बेगूसराय में प्रतिबंधित कफ सिरप लग्जरी कार से बरामद किया गया है। कार के ड्राइवर और महिला तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। बेगूसराय में उत्पाद पुलिस की टीम ने यह कार्रवाई की। जहां से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप को जब्त किया गया है। गिरफ्तार कार के ड्राइवर और महिला तस्कर से पूछताछ की जा रही है। बता दें कि नगर थाना अन्तर्गत पावर हाउस के रहने वाले गाड़ी के ड्राइवर संतोष कुमार के साथ एक महिला को शराब तस्करी के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है। 


दरअसल एक्साइज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बिहट चौक के पास NH-31 पर कार्रवाई की है। कार चालक संतोष कुमार ने बताया कि 45 सौ रुपए में किराए पर लेकर दवाई लाने की बात कहकर पटना गया था। पटना से लौटकर जैसे ही वह बिहट के निकट पहुंचा तो पुलिस ने रुकने का इशारा किया और जांच के बाद उस गिरफ़्तार कर लिया गया। 


इस संबंध में मद्य निषेध उत्पाद थाना के इंस्पेक्टर राकेश प्रकाश ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक रेड कलर की कार एसप्रेसो वाहन से कुछ अवैध उत्पाद पदार्थ लाया जा रहा है जिसकी सूचना पाकर वरीय अधिकारयों के दिशा निर्देश पर चिंहित ठिकाने पंहुचा। तो एफसीआई थाना क्षेत्र के बीहट के पास NH-31 पर लाल रंग की एसप्रेसो कार को जांच के लिए रोका गया और तलाशी लेने पर लगभग एक सौ बीस लीटर प्रतिबंधित कोरीन कफ सिरप की बरामदगी हुई। 


इंस्पेक्टर ने बताया कि इसके साथ ही वाहन चालक और एक महिला को गिरफ़्तार किया गया है। इसी कड़ी में अवैध धंधेबाजों को चेतावनी दी है कि अवैध कार्य न करें नहीं तो एक दिन अवश्य ही पकड़े जाएंगे। फिलहाल उत्पाद विभाग की टीम आगे की कार्रवाई में जुटी है।