ब्रेकिंग न्यूज़

rasgulla fight wedding : शादी समारोह में रसगुल्ला विवाद, दुल्हन पक्ष ने किया शादी से इंकार; वीडियो वायरल Bihar News: भीषण सड़क हादसे में सुरक्षाकर्मी की मौत के बाद बवाल, आक्रोशित लोगों ने किया NH जाम Ganga bridge Buxar : बिहार-यूपी सड़क संपर्क होगा आसान, गंगा पुल और NH-922 कनेक्टिविटी से गाड़ियां फर्राटेदार दौड़ेंगी; लाखों लोग होंगे लाभान्वित Bihar Assembly : विधानसभा की शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन, राज्यपाल के अभिभाषण पर होगी चर्चा; उपाध्यक्ष का होगा चुनाव bihar land : बिहार में इन लोगों के लिए नहीं होगी जमीन की कोई कमी, अतिक्रमण होने पर नपेंगे अधिकारी; विभाग का सख्त निर्देश Bihar News: बिहार में अब ऐसे डॉक्टरों पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी, नर्स और अन्य कर्मी भी रडार पर Bihar Assembly nomination : बिहार विधानसभा सदस्यों के विश्वविद्यालयों और बोर्डों में निर्वाचन की प्रक्रिया बदली, अब होगा मनोनयन; स्पीकर को मिला फुल पावर Bihar Trains: बिहार की इन ट्रेनों के कैंसिल होने से बढ़ी यात्रियों की मुश्किलें, सफर करने से पहले चेक करें वैकल्पिक गाड़ियाँ Bihar Vidhansabha news : बिहार विधानमंडल के सदस्यों को हर माह मिलेंगे 8300 रुपये टेलीफोन भत्ता, वाउचर जमा करने की आवश्यकता नहीं Land for Job scam : लैंड फॉर जॉब केस में आज तय होंगे आरोप, लालू परिवार की बढ़ सकती है मुश्किलें

CRIME NEWS: बिहार में धड़ल्ले से चल रहा नशे का कारोबार: पटना में शराब और बेगूसराय में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद

1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Sat, 28 Sep 2024 03:09:15 PM IST

CRIME NEWS: बिहार में धड़ल्ले से चल रहा नशे का कारोबार: पटना में शराब और बेगूसराय में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद

- फ़ोटो

PATNA/BEGUSARAI: बिहार में करीब 8 साल से पूर्ण शराबबंदी है। शराब पीना और बेचना दोनों मना है इसके बावजूद दोनों काम चोरी छिपे धंधेबाज कर रहे हैं। वही शराबबंदी में लोग इसका विकल्प भी खोज लिये हैं। गांजा, अफीम, स्मैक, सुलेशन, नशीली दवाईयां, व्हाइटनर, कफ सिरप जैसी नशीली चीजों का सेवन नशा करने के लिए कर रहे हैं। पटना के मालसलामी थाना क्षेत्र से विदेशी शराब की बड़ी खेप पुलिस ने बरामद किया है तो वही बेगूसराय में भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप को जब्त किया गया है। 


सबसे पहले बात पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र की कहते हैं जहां गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ऑटो और स्कूटी से छापेमारी कर तहखाना में छिपाकर रखे गये भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को जब्त किया है। पुलिस ने चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की कीमत लाखों रुपए बतायी जा रही है। पुलिस से बचने के लिए शराब तस्करों ने शराब की खेप को ले जाने का नया तरीका अपनाया था। फिलहाल गिरफ्तार शराब तस्करों से पूछताछ की जा रही है। 


वही बेगूसराय में प्रतिबंधित कफ सिरप लग्जरी कार से बरामद किया गया है। कार के ड्राइवर और महिला तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। बेगूसराय में उत्पाद पुलिस की टीम ने यह कार्रवाई की। जहां से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप को जब्त किया गया है। गिरफ्तार कार के ड्राइवर और महिला तस्कर से पूछताछ की जा रही है। बता दें कि नगर थाना अन्तर्गत पावर हाउस के रहने वाले गाड़ी के ड्राइवर संतोष कुमार के साथ एक महिला को शराब तस्करी के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है। 


दरअसल एक्साइज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बिहट चौक के पास NH-31 पर कार्रवाई की है। कार चालक संतोष कुमार ने बताया कि 45 सौ रुपए में किराए पर लेकर दवाई लाने की बात कहकर पटना गया था। पटना से लौटकर जैसे ही वह बिहट के निकट पहुंचा तो पुलिस ने रुकने का इशारा किया और जांच के बाद उस गिरफ़्तार कर लिया गया। 


इस संबंध में मद्य निषेध उत्पाद थाना के इंस्पेक्टर राकेश प्रकाश ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक रेड कलर की कार एसप्रेसो वाहन से कुछ अवैध उत्पाद पदार्थ लाया जा रहा है जिसकी सूचना पाकर वरीय अधिकारयों के दिशा निर्देश पर चिंहित ठिकाने पंहुचा। तो एफसीआई थाना क्षेत्र के बीहट के पास NH-31 पर लाल रंग की एसप्रेसो कार को जांच के लिए रोका गया और तलाशी लेने पर लगभग एक सौ बीस लीटर प्रतिबंधित कोरीन कफ सिरप की बरामदगी हुई। 


इंस्पेक्टर ने बताया कि इसके साथ ही वाहन चालक और एक महिला को गिरफ़्तार किया गया है। इसी कड़ी में अवैध धंधेबाजों को चेतावनी दी है कि अवैध कार्य न करें नहीं तो एक दिन अवश्य ही पकड़े जाएंगे। फिलहाल उत्पाद विभाग की टीम आगे की कार्रवाई में जुटी है।