1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 30 Jan 2026 01:51:57 PM IST
- फ़ोटो
Bihar crime update : बिहार की राजधानी पटना में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। ताजा मामला राजाबाजार इलाके के समनपुरा का है, जहां एक दारोगा की बेटी के साथ छेड़खानी, बदसलूकी और धमकी का आरोप सामने आया है। पीड़िता पटना में रहकर एक निजी बैंक में नौकरी करती है और अपने परिवार के साथ समनपुरा इलाके में रहती है। इस संबंध में पीड़िता ने शास्त्रीनगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। घटना गुरुवार दिन की बताई जा रही है।
पीड़िता के अनुसार, समनपुरा में रहने वाले दो युवक कई दिनों से लगातार उसका पीछा कर रहे थे और उसके साथ अश्लील टिप्पणियां तथा अभद्र व्यवहार कर रहे थे। वह जब भी घर से बैंक या अन्य जरूरी काम के लिए निकलती, आरोपी युवक रास्ते में छेड़खानी करते और डराने-धमकाने की कोशिश करते थे। पीड़िता ने कई बार इस हरकत का विरोध किया, लेकिन आरोपितों का हौसला कम होने के बजाय और बढ़ता चला गया।
गुरुवार को जब पीड़िता ने खुलकर विरोध किया, तो आरोपित युवकों ने उसके भाई के साथ मारपीट शुरू कर दी। मामला इतना बढ़ गया कि आसपास के लोग और पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस की मौजूदगी में भी बदमाशों ने न केवल उसके भाई के साथ हाथापाई की, बल्कि उसे और उसकी मां को घर से उठा लेने और पटना में नहीं रहने देने की धमकी भी दी। किसी तरह पुलिस ने बीच-बचाव कर स्थिति को शांत कराया, लेकिन आरोप है कि मौके पर मौजूद होने के बावजूद पुलिस ने आरोपित युवकों को डिटेन नहीं किया और वे वहां से फरार हो गए।
पीड़िता ने बताया कि उसके पिता भागलपुर में पदस्थापित एक एसआई हैं। इसके बावजूद आरोपितों के हौसले इतने बुलंद थे कि वे खुलेआम धमकी देने से भी नहीं हिचके। घटना के बाद से पीड़िता और उसका परिवार दहशत में है। पीड़िता का कहना है कि बदमाशों ने उसे उठा लेने की धमकी दी है, जिससे वह मानसिक रूप से काफी सहमी हुई है।
इस घटना ने पटना में महिलाओं की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था की स्थिति पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। राजधानी में हाल के दिनों में महिलाओं के खिलाफ अपराधों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। कुछ दिन पहले ही एक युवती को एकतरफा प्यार के मामले में सरेआम सड़क पर जला दिया गया था। गंभीर रूप से झुलसी युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया था।
वहीं, मुन्नाचक स्थित शंभू गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली एक छात्रा की संदिग्ध मौत का मामला भी अभी पूरी तरह सुलझा नहीं है। पहले इसे आत्महत्या बताया गया, लेकिन बाद में जांच के दौरान मामला कहीं अधिक गंभीर निकला। एफएसएल रिपोर्ट में छात्रा के कपड़ों पर स्पर्म मिलने की पुष्टि के बाद जांच की दिशा पूरी तरह बदल गई। अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि स्पर्म किसका है। इसके लिए केस से जुड़े संदिग्धों, परिजनों और अन्य लोगों के डीएनए सैंपल लिए जा रहे हैं।
लगातार सामने आ रहे इन मामलों से राजधानी पटना में महिलाओं और युवतियों के बीच डर का माहौल बन गया है। खासकर कामकाजी महिलाओं और छात्राओं में असुरक्षा की भावना गहराती जा रही है। दारोगा की बेटी के साथ हुई छेड़खानी की घटना ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि अगर पुलिस अधिकारी के परिवार की महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, तो आम महिलाओं की सुरक्षा का क्या हाल होगा।
इस मामले में शास्त्रीनगर थाना पुलिस का कहना है कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपितों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने पीड़िता को कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है और कहा है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। हालांकि, स्थानीय लोगों और पीड़िता के परिवार का कहना है कि सिर्फ आश्वासन से काम नहीं चलेगा, बल्कि सख्त और त्वरित कार्रवाई की जरूरत है, ताकि आरोपितों में कानून का डर पैदा हो और महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर लगाम लग सके। फिलहाल, यह मामला पटना की कानून-व्यवस्था के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आया है और आने वाले दिनों में पुलिस की कार्रवाई पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।