बिहार में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: शहर की घनी आबादी वाले मोहल्ले में चल रहा था जिस्मफरोशी का गंदा खेल, ऐसे हुआ खुलासा

Bihar Crime News: नवादा के घनी आबादी वाले नवीन नगर मोहल्ले में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. छापेमारी में दो लड़कियों समेत चार लोग हिरासत में लिए गए है और आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है.

1st Bihar Published by: SONU Updated Fri, 30 Jan 2026 02:34:38 PM IST

Bihar Crime News

- फ़ोटो Reporter

Bihar Crime News: बिहार के नवादा में घनी आबादी वाले इलाके में चल रहे एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने इस मामले में दो लड़कियों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर की गई।


नवादा एसपी अभिनव धीमान के देखरेख में डीएसपी हुलास कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। टीम ने छापेमारी कर मौके से कई आपत्तिजनक सामग्री, कंडोम और दवाएं बरामद की हैं। यह मामला नगर थाना क्षेत्र के नवीन नगर मोहल्ले का है। 


बताया जा रहा है कि सरवन यादव नामक व्यक्ति के मकान में यह रैकेट चलाया जा रहा था, जो खुद उस मकान में नहीं रहते और उसे किराए पर दे रखा था। छापेमारी के दौरान घटनास्थल के पास कचरे के ढेर से विभिन्न ब्रांड की शराब की बोतलें और इस्तेमाल किए गए कंडोम बरामद हुए। 


इससे आशंका जताई जा रही है कि यह रैकेट काफी समय से चल रहा था। बिहार में शराबबंदी के बावजूद यहां शराब की बोतलें मिलना भी एक गंभीर मामला है। स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्हें इस सेक्स रैकेट के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।