1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 30 Jan 2026 02:25:06 PM IST
- फ़ोटो
Patna NEET student case : पटना में नीट की तैयारी कर रही छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस मुख्यालय स्तर पर सख्ती दिखने लगी है। इस गंभीर मामले को लेकर बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की, जिसमें जांच की प्रगति और अब तक सामने आए तथ्यों की विस्तार से समीक्षा की गई। इस बैठक में डीजी कुंदन कृष्णन भी मौजूद रहे, जिन्होंने जांच से जुड़े अहम बिंदुओं पर अधिकारियों से चर्चा की।
समीक्षा बैठक के दौरान आईजी और एसएसपी ने मामले की पूरी जानकारी डीजीपी को दी। अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद से अब तक किन-किन बिंदुओं पर जांच की गई है, कौन-कौन से साक्ष्य जुटाए गए हैं और आगे की जांच की दिशा क्या होगी। डीजीपी ने मामले से जुड़े हर पहलू की गहन जानकारी ली और जांच में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने का सख्त निर्देश दिया।
बैठक में यह भी बताया गया कि अब तक छात्रा की मौत से जुड़े तकनीकी साक्ष्य, कॉल डिटेल्स, डिजिटल सबूत और कुछ लोगों के बयान एकत्र किए जा चुके हैं। साथ ही छात्रा के संपर्क में रहे लोगों से लगातार पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि घटना के पीछे किसी प्रकार का दबाव, या आपराधिक साजिश तो नहीं थी।
डीजीपी ने स्पष्ट किया कि यह मामला बेहद संवेदनशील है और इसमें निष्पक्ष व पारदर्शी जांच सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने निर्देश दिया कि जांच टीम हर एंगल से मामले की पड़ताल करे, ताकि सच्चाई सामने आ सके और दोषियों को कानून के दायरे में लाया जा सके। डीजीपी ने यह भी कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में किसी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस समीक्षा बैठक में एसआईटी चीफ, एसडीपीओ सचिवालय सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। सभी अधिकारियों ने जांच से जुड़ी रिपोर्ट और अब तक की कार्रवाई से डीजीपी को अवगत कराया। डीजीपी ने जांच टीम को समयबद्ध तरीके से प्रगति रिपोर्ट देने के निर्देश भी दिए।
गौरतलब है कि नीट की तैयारी कर रही छात्रा की मौत के बाद से यह मामला राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर भी चर्चा का विषय बना हुआ है। छात्र संगठनों और परिजनों की ओर से निष्पक्ष जांच और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। ऐसे में डीजीपी स्तर पर हुई यह समीक्षा बैठक मामले की गंभीरता को दर्शाती है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच अंतिम चरण की ओर बढ़ रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। पुलिस का दावा है कि साक्ष्यों के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।