बिहार में दर्दनाक सड़क हादसा: पुलिस जीप से टकराई बुलेट, SSB जवान समेत दो दोस्तों की मौत

Bihar News: अररिया–रानीगंज मार्ग पर देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में खड़ी पुलिस जीप से बुलेट बाइक टकरा गई, जिसमें एसएसबी जवान समेत दो दोस्तों की मौत हो गई।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 30 Jan 2026 03:09:20 PM IST

Bihar News

प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar News: बिहार के अररिया जिले में गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं। अररिया–रानीगंज मुख्य मार्ग पर गिरहिंडा शोरूम के समीप तेज रफ्तार बुलेट बाइक सड़क किनारे खड़ी पुलिस जीप से टकरा गई। हादसे में एसएसबी जवान समेत दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।


मृतकों की पहचान अररिया आरएस वार्ड संख्या चार निवासी 42 वर्षीय सुधीर कुमार कुशवाहा और फारबिसगंज ट्रेनिंग स्कूल चौक, वार्ड संख्या 21 निवासी 35 वर्षीय विक्की कुमार जायसवाल के रूप में हुई है। सुधीर कुमार कुशवाहा एसएसबी की 52वीं बटालियन, अररिया हेडक्वार्टर में पदस्थापित थे, जबकि विक्की जायसवाल की पत्नी अररिया आरएस स्थित महात्मा गांधी स्मारक उच्च विद्यालय में शिक्षिका हैं।


जानकारी के अनुसार, दोनों दोस्त गुरुवार रात अररिया आरएस में एक शादी समारोह में शामिल हुए थे। देर रात करीब डेढ़ बजे सुधीर, अपने दोस्त विक्की को बुलेट बाइक से अररिया बस स्टैंड छोड़ने जा रहे थे। इसी दौरान गिरहिंडा शोरूम के पास सड़क किनारे खड़ी पुलिस जीप से उनकी बाइक तेज रफ्तार में टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।


स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को सदर अस्पताल अररिया पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।


यातायात थाना अध्यक्ष प्रेम कुमार ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार और रात के समय सड़क पर पर्याप्त रोशनी और संकेतक न होने के कारण यह दुर्घटना हुई। उन्होंने भविष्य में ऐसे हादसों से बचाव के लिए सड़क सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर करने की मांग की है।