Bear Attack: भालुओं के हमले से 13 साल की बच्ची समेत 2 की मौत, आधा दर्जन लोग घायल

Bear Attack: भालुओं के हमले से 13 साल की बच्ची समेत 2 की मौत, आधा दर्जन लोग घायल

DESK: बिहार में गिदड़ और उत्तर प्रदेश में भेड़ियों के आतंक के बाद अब भालुओं ने ताड़ंव मचा रखा है। पिछले 24 घंटे के भीतर भालुओं के हमले में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है जबकि आधा दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गये हैं। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है जहां सभी का इलाज जारी है। 


घटना छतीसगढ़ के मरवाही रेंज के अलग-अलग गांवों का हैं जहां हड़कंप मचा हुआ है। भालुओं के आतंक से इलाके में दहशत का माहौल है। मृतकों की पहचान बेलझिरिया की 13 वर्षीय बच्ची विद्या केवट और एक ग्रामीण के तौर पर हुई है। बेलझिरिया, करगी कला और खुरपा में भालूओं ने तांडव मचाया है।


 एक बच्ची समेत दो लोगों को भालुओं ने नोंचकर मार डाला वही आधा दर्जन लोगों को बुरी तरह घायल कर दिया है। बताया जाता है कि बच्ची खेत में बकरी चरा रही थी तभी भालूओं ने उस पर हमला कर दिया। बताया जाता है कि जंगलों में पेड़ों की कटाई, अवैध उत्खनन और लोगों के अवैध कब्जे के कारण वन्य जीव सघन आबादी की तरफ रुख कर रही है। 


जिसके कारण पिछले कुछ दिनों से लगातार भालुओं को इलाके में देखा जा रहा है। लोगों को देखते ही भालू आक्रमक हो जाता है और इसी क्रम में भालुओं ने बच्ची समेत दो लोगों पर हमला कर दिया जिससे दोनों की मौत हो गयी जबकि आधा दर्जन ग्रामीण घायल हो गये हैं। घायलों का अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां सभी का इलाज चल रहा है। भालुओं के हमले के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम आगे की कार्रवाई में जुटी है।