ब्रेकिंग न्यूज़

रोहतास पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सासाराम में चार अपराधी गिरफ्तार, शराब और हथियार बरामद बिहार सरकार में मंत्री बनने के बाद पहली बार पत्नी के साथ इमामगंज पहुंचे संतोष सुमन, लोगों ने किया जोरदार स्वागत पटना में तनिष्क के नये शो रूम का उद्घाटन, हर खरीदारी पर मिलेगा सोने का एक सिक्का मुफ्त Bihar Police: दारोगा जी अब आम नागरिकों से गाली -गलौज नहीं करिएगा...वरना नाप दिए जाएंगे, नई सरकार आते ही PHQ की सख्त हिदायत... नशा जो ना कराये: पत्नी की गोली मारकर हत्या, घटना को अंजाम देने के बाद नशेड़ी पति फरार विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: इंस्पेक्टर माधव ठाकुर के घर और ऑफिस में छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति का खुलासा बहन की शादी के एक दिन पहले दर्दनाक हादसा: बोलेरो की टक्कर से भाई की मौत सम्राट चौधरी की सख्त चेतावनी: शराब, बालू और जमीन माफिया को किसी भी हालत में नहीं छोड़ेंगे सीवान में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: 15 हजार घूस लेते राजस्व कर्मी रंगे हाथ गिरफ्तार, निजी स्टाफ भी हिरासत में कट्टा लहराते ऑरकेस्ट्रा गर्ल का वीडियो वायरल, नर्तकी के साथ डांस करने को लेकर हो गई मारपीट, देखिये वायरल वीडियो

तलाक लिए बगैर कर ली दूसरी शादी, पहला पति पुलिस से बोला- मेरी पत्नी वापस दिलवा दो

1st Bihar Published by: Updated Sat, 20 Nov 2021 04:34:02 PM IST

तलाक लिए बगैर कर ली दूसरी शादी, पहला पति पुलिस से बोला- मेरी पत्नी वापस दिलवा दो

- फ़ोटो

 DESK: इस वक्त एक दिलचस्प मामला सामने आया है. जहां पत्नी ने बिना तलाक लिए बगैर दूसरी शादी कर ली. पहले पति से हर महीने अपना खर्चा भी लेती रही और दूसरे पति के साथ रहने लगी. पति को जब दूसरी शादी की बात पता चली तो पहला पति थाने पहुंच गया. उसका कहना है कि मेरी पत्नी वापस दिलवा दो. वहीं, पत्नी का कहना है वह पसंद नहीं है. 


वहीं इस मामले में पुलिस ने महिला और उसके दूसरे पति को भी बुला लिया. थाने में डीएसपी पूनम थापा से पहले पति ने कहा- "मेरी पत्नी वापस करा दो. बिना तलाक लिए उसने दूसरी शादी कर ली, जबकि वो हर महीने मुझे से भरण-पोषण का खर्च लेती रही है. इस पर महिला ने कहा कि पहला पति मुझे पसंद नहीं है."


जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के भिंड जिले के मेहगांव थाना क्षेत्र के ग्राम कौहार के रहने वाले रामदास जाटव की शादी 4 मार्च 2017 में भिंड की रहने वाली राखी से हुई थी. शादी के बाद महिला करीब एक साल अपने ससुराल में रही. वहीं धर्मेंद्र दिल्ली में जॉब करता है. कुछ दिनों तक वो अपने पति के साथ दिल्ली भी रही. इसके बाद राखी मायके आकर रहने लगी और फिर दोबारा वापस ससुराल नहीं गई. मायके में रहकर ही महिला ने भरण पोषण का केस भी लगाया. केस के जीत के बाद हर महीने अपने पहले पति धर्मेंद्र से 3,500 रुपये मिलने लगे. फिर दिसंबर 2020 में राखी ने रायसिंह जाटव से शादी कर ली. कहानी यह है कि पहले पति से तलाक लिए बिना ही उसने दूसरी शादी कर ली.  


अब इस मामले ने ट्विस्ट लिया जहां राखी अब तलाक के लिए उल्टा धर्मेंद्र से दो लाख रुपये मांग रही है. इस कारण से पिछले महीने धर्मेंद्र ने महिला थाने में मामले की शिकायत दर्ज की. साथ ही यह भी कहा कि उसे अपनी पत्नी लौटा दी जाए. थाने में बुलाने पर रायसिंह ने बताया कि राखी की पहली शादी की जानकारी उसे नहीं थी. पुलिस में मामला जाने के बाद राखी के लिए ही मुश्किलें बढ़ रही हैं. राखी पर अब बिना तलाक लिए दूसरी शादी करने के लिए आईपीसी की धारा 494 और 420 का मुकदमा चल सकता है. साथ ही उसे इस दौरान में ली गई खर्च की राशि भी लौटानी पड़ सकती है.