DELHI: पेरिस ओलंपिक में भारत की झोली में तीसरा मेडल आया है। शूटिंग इवेंट में स्वप्निल कुसाले ने भारत को तीसरा ब्रॉन्ज दिलाया है। इससे पहले शूटिंग में मनु भाकर और सरबजोत की जोड़ी ने कांस्य पदक हासिल किया था जबकि सबसे पहले मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में पहला मेडल हासिल कर इतिहास रच दिया था। पीएम मोदी ने भारत की झोली में तीसरा कांस्य लाने वाले शूटर स्वप्निल कुसाले को बधाई दी है और कहा है कि इस उपलब्धि से हर भारतीय खुशी से भर गया है।
दरअसल, पेरिस ओलंपिक 2024 के छठे दिन स्वप्निल कुसाले ने ओलंपिक डेब्यू में पुरुष 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन में कांस्य पदक अपने नाम किया। इस दौरान उन्होंने इतिहास रच दिया। 451.4 के स्कोर के साथ उन्होंने अंत तक लड़ाई लड़ी और भारत को ये पदक जिताया। इसके साथ ही पेरिस ओलंपिक में भारत की झोली में तीसरा पदक आ गया है।
स्वप्निल कुसाले की इस उललब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, “स्वप्निल कुसाले का असाधारण प्रदर्शन! #ParisOlympics2024 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में कांस्य पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई। उनका प्रदर्शन विशेष है क्योंकि उन्होंने बहुत अधिक लचीलापन और कौशल दिखाया है। वह इस श्रेणी में पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट भी हैं। हर भारतीय खुशी से भर गया है.”
इससे पहले पेरिस में भारत को पहला और दूसरा पदक दिलाने वाली मनु भाकर को बधाई दी थी। पेरिस ओलंपिक में यह पहला मेडल भारत की झोली में आया था और मनु भाकर निशानेबाजी में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई थीं। पीएम मोदी ने खुद फोन कर मनु भाकर से बात की थी और कहा था कि पिछली बार टोक्यो ओलंपिक में राइफल ने दगा कर दिया था, मगर इसबार तुमने सभी कमियों को पूरा कर मेडल अपने नाम कर लिया है।