पटना से बड़ी खबर: प्रश्न पत्र लीक होने के बाद सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द

पटना से बड़ी खबर: प्रश्न पत्र लीक होने के बाद सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द

PATNA: पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है सिपाही भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। बता दें कि 01 अक्टूबर को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर दो पाली में सिपाही भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गयी जिसे केन्द्रीय चयन पर्षद ने रद्द कर दिया है। प्रश्न पत्र लीक होने के बाद केन्द्रीय चयन पर्षद ने यह फैसला लिया है। एक अक्टूबर की परीक्षा को रद्द किया गया है साथ ही 7 और 15 अक्टूबर को होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा भी अगले आदेश के लिए स्थगित किया गया है। 


बता दें कि 01.10.2023 (रविवार) को दो पाली में लिखित परीक्षा ली गयी थी। जिसमें भारी संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। इस दौरान दोनों पाली में काफी संख्या में नकल करते हुए Electronic devices एवं चीट पूर्जो के साथ राज्य के विभिन्न जिलों में अभ्यर्थी गिरफ्तार हुए थे। इसके अतिरिक्त अन्य स्रोतो से भी ऐसी जानकारी प्राप्त हुई थी कि परीक्षा के प्रश्नों के तथाकथित उत्तर सादे पन्नों पर मात्र SI No. के सामने उत्तर लिखकर मोबाईल एवं अन्य तरीकों से कतिपय अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त कर लिये गये हैं। विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में काफी संख्या में अभ्यर्थियों द्वारा इन उत्तरों की नकल करते हुए और चीट पूर्जा के साथ पकड़े गये थे। इन सभी अभ्यार्थियों के विरुद्ध कांड दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल पूरे मामले की जांच चल रही है।


प्रथम दृष्टया सुनियोजित ढंग से संगठित गिरोह द्वारा ऐसा किया गया प्रतीत होता है। अनुसंधान के क्रम में इस तरह के और मामले प्रकाश में आने की प्रबल संभावना जतायी जा रही है। इन क्रियाकलापों के कारण पर्षद की लिखित परीक्षा की प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो गया है। केन्द्रीय चयन पर्षद ने दिनांक 01.10.2023 (रविवार) को हुई दोनों पालियों की लिखित परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया है। इसके साथ-साथ दिनांक 07.10.2023 (शनिवार) को निर्धारित तृतीय और चतुर्थ पाली और दिनांक-15.10.2023 (रविवार) को निर्धारित पंचम एंव षष्ठम् पालियों की लिखित परीक्षाओं को भी अगले आदेश तक स्थगित किया गया है। अब सभी पालियों (प्रथम से पष्टम् पाली तक) की लिखित परीक्षाओं की नई तिथि एवं समय के संबंध में अलग से सूचना पर्षद की बेवसाईट www.csbc.bih.nic.in एवं समाचार पत्रों के माध्यम से दी जाएगी ।


बता दें कि केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक होने और परीक्षा में धांधली की शिकायत सामने आई थी। पटना, नवादा, समस्तीपुर, भोजपुर, बक्सर,सारण, आरा समेत अन्य जिलों में इस तरह की शिकायतें मिली थी। इस मामले में कई स्थानों पर एफआईआर दर्ज किया गया है। अब तक सभी जिलों में 61 एफआईआर दर्ज होने की सूचना है। अब इस मामले की जांच का जिम्मा आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) को दिया गया है। ईओयू के एडीजी नैय्यर हसनैन खान ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि सभी जिलों में दर्ज एफआईआर मंगवा ली गई है। विशेष टीम का गठन कर मामले की छानबीन शुरू की गयी है।