सिक्किम में बादल फटने से वैशाली के एक युवक की मौत, घर पर शव के पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम

सिक्किम में बादल फटने से वैशाली के एक युवक की मौत, घर पर शव के पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम

VAISHALI: 3 अक्टूबर को सिक्किम में बादल फटने से मारे गए जंदाहा प्रखंड क्षेत्र के बंसतपुर पंचायत के पानापुर बटेश्वर नाथ गांव निवासी युवक की मौत हो गयी थी। आज मृतक का शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक नन्दलाल सिंह के 26 वर्षीय पुत्र अभिनन्दन कुमार उर्फ़ गुड्डू के रूप में हुई है जो सिक्किम में रहकर मेहनत मजदूरी कर रहा था। जहां पर बादल फटने से उसकी मौत हो गई थी। मौत के बाद उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। 


मृतक अभिनन्दन कुमार उर्फ गुड्डू की शव सिक्किम से एम्बुलेंस से वैशाली जिले के जन्दाहा प्रखंड क्षेत्र के पानापुर बटेश्वर नाथ गांव लाया गया जिसके बाद शव देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मृतक अभिनन्दन कुमार की मौत होने पर आसपास के इलाके में तरह तरह के चर्चा हो रही है। 


विदित हो कि तीन अक्टूबर कों सिक्किम में बादल फटने से तबाही का मंजर देखने कों मिला था। इस तबाही में वैशाली जिले के कई लोगों की जान गई है। मृतक अभिनंदन कुमार मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। उसकी मौत होने पर परिवार का सहारा ख़त्म हो गया। अभिनंदन कुमार की मौत हो जाने पर पिता,पत्नी माँ, बहन के आँखो के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।