1st Bihar Published by: PRASHANT KUMAR Updated Fri, 19 Mar 2021 01:02:48 PM IST
- फ़ोटो
DARBHANGA : इस वक्त की बड़ी खभर दरभंगा से आ रही है, जहां उच्च माध्यमिक विद्यालय जाले के एक गेट में करंट दौड़ने से एक छात्रा की झुलसकर मौत हो गई है, वहीं 9 स्टूडेंट्स गंभीर रुप से घायल हैं.

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि दरभंगा के जाले के उच्च माध्यमिक विद्यालय जाले में एक लोहे के गेट में बिजली के तार सट जाने से करंट दौड़ रहा था. तभी एक छात्रा उसकी चपेट में आ गई. अपनी दोस्त को तड़पता देख अन्य स्टूडेंट उसे बचाने आए. जिसमें से 9 बच्चे करंट की चपेट में आ गए. इन बच्चों को निजी और सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. जहां सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है.

घटना शुक्रवार की दोपहर की है. जहां स्कूल के गेट में करंट आने से एक छात्रा की मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची सीओ को ग्रामीणों ने स्कूल में बंधक बना लिया है. वहीं मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची है और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है.
