SASARAM : बिहार में महिलाओं की हत्या, बलात्कार और छेड़खानी के मामले थमने के नाम नहीं ले रहे हैं. सूबे में लड़कियों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. इस वक्त एक ताजा खबर सामने आ रही है सासाराम जिले से जहां महज 6 साल की मासूम के साथ आंगनबाड़ी में छेड़खानी हुई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात रोहतास जिले के सासाराम की है. जहां दरिगाव थाना इलाके के एक आंगनबाड़ी में 6 साल की नाबालिग बच्ची के साथ छेड़खानी हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक आंगनबाड़ी में बच्ची पढ़ने गई थी. इस दौरान सेविका के बेटे ने उसके साथ गलत काम करने की कोशिश की. उसने मासूम बच्ची के साथ छेड़खानी की. पीड़िता ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में इस घटना की शिकायत की.
दरिगाव थाना प्रभारी ने बताया का पुलिस ने इस मामले में फ़ौरन संज्ञान लिया है. इस गंभीर मामले की छानबीन की जा रही है. आंगनबाड़ी सेविका के आरोपी बेटे की तलाश की जा रही है. जल्द ही पुलिस उसे अरेस्ट कर लेगी.