DESK: शराब कारोबारियों के खिलाफ आज उत्पाद विभाग ने विशेष अभियान चलाया जिसमें राज्यभर में शराब जब्त किया गया। बरामद शराब की कीमत सवा करोड़ रुपये बतायी जा रही है। इस दौरान 29 लाख रुपये कैश भी जब्त किये गये। इस बात की जानकारी उपायुक्त कृष्ण कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव के निर्देश पर राज्यभर में एक साथ सघन जांच अभियान चलाया गया था जिसमें कई जगहों पर वाहनों की जांच की गई। जिसमें विभाग को यह सफलता हासिल हुई।
जांच के दौरान खगड़िया में जो कुछ सामने आया उसे देख जांच अधिकारी भी हैरान रह गये। दरअसल शराब कारोबारियों ने तस्करी का नायाब तरीका अपनाया था। सुधा दूध के वैन में ये शराब की तस्करी कर रहे थे। जांच क्रम में दूध के वैन से 554 लीटर शराब जब्त की गई। वैन में बने तहखाने में शराब को छिपाकर रखा गया था। वही मोतिहारी के डुमरिया चेकपोस्ट पर भी वाहन चेकिंग के दौरान रुपयों से भरा बैग बरामद किया गया। जानकारी के अनुसार बैग में 29 लाख 16 हजार 340 रुपये थे जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। इसके अलावा औरंगाबाद के कुटुम्बा थाना के ऐरका में एक ट्रक को जब्त किया गया। ट्रक में लदे एक हजार कार्टन शराब को भी बरामद किया गया। इस अभियान में 62 लोगों को गिरफ्तार किया गया। वही कुल 2657 लीटर अवैध देसी शराब और 10458 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई है। जब्त शराब की कीमत सवा करोड़ रुपये बतायी ज रही है।