सहारा इंडिया के निवेशकों का भुगतान नहीं होने का मामला सदन में उठा, BJP विधायक बोले.. एक्शन ले सरकार

सहारा इंडिया के निवेशकों का भुगतान नहीं होने का मामला सदन में उठा, BJP विधायक बोले.. एक्शन ले सरकार

PATNA : राज्य में सहारा इंडिया के निवेशकों को भुगतान नहीं किए जाने का मामला आज बिहार विधानसभा में उठा. विधानसभा में प्रश्नोत्तर काल के दौरान बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने इस मामले को उठाया. बीजेपी विधायक ने आरोप लगाया कि निवेशकों को निवेश अवधि पूरी होने के बावजूद सहारा इंडिया की तरफ से भुगतान नहीं किया जा रहा है, जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना कर रहे हैं.

बीजेपी विधायक के संजय सरावगी ने जिस स्पेसिफिक मामले के बारे में सवाल किया था उस पर वित्त मंत्री सर उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने कहा कि जिससे निवेशक का भुगतान नहीं किया गया था उसको सहारा इंडिया की तरफ से भुगतान कर दिया गया है.

हालांकि बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने इसे पूरे बिहार में सहारा इंडिया के निवेशकों के लिए एक बड़ी समस्या बताया. बीजेपी विधायक ने कहा कि सहारा इंडिया में जिन लोगों ने भी निवेश किया है आज वह बहुत ही बुरी स्थिति का सामना कर रहे हैं. सहारा इंडिया की तरफ से निवेशकों को राशि मुहैया नहीं कराई जा रही है और लगातार टालमटोल किया जा रहा है. सरकार को इस मामले पर गंभीर होना चाहिए और एक्शन भी लेना चाहिए.