Bihar Crime News: बिहार में युवक ने तीन साल में की तीन शादियां, दो पत्नियां थाने पहुंची तो खुला राज; हैरान कर देगी स्टोरी

Bihar Crime News: गोपालगंज में 3 साल में 3 शादियां करने वाले पिंटू बरनवाल का मामला सामने आया, दो पत्नियां थाने पहुंचीं, आरोपी गिरफ्तार, दहेज उत्पीड़न और जबरन संबंध बनाने जैसे गंभीर आरोपों की जांच जारी।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 26 Dec 2025 10:15:16 PM IST

Bihar Crime News

- फ़ोटो Reporter

Bihar Crime News: गोपालगंज से एक चौंकाने वाला और सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने न सिर्फ पुलिस बल्कि पूरे समाज को सोचने पर मजबूर कर दिया है। 3 साल में 3 शादियां और 2 बीवियां व 2 बच्चे और तीनों पत्नियां एक-दूसरे से पूरी तरह अनजान। जब सच्चाई सामने आई, तो मामला सीधे थाने तक पहुंच गया और अब आरोपी पति सलाखों के पीछे है। 


दरअसल, यह पूरा मामला है गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के गौरूप समईल गांव का। आरोप है कि इसी गांव के रहने वाले पिंटू बरनवाल ने बिना तलाक दिए एक के बाद एक तीन शादियां कर लीं। पहली शादी वर्ष 2022 में हिंदू रीति-रिवाज से हुई। पहली पत्नी खुशबू कुमारी उर्फ अमृता का आरोप है कि शादी में उसके पिता ने 20 ग्राम सोना, कई तोला चांदी और करीब 3 लाख रुपये नकद दिए थे। 


इसके बावजूद पति लगातार 5 लाख रुपये और कार की मांग को लेकर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता रहा। खुशबू ने यह भी आरोप लगाया है कि शादी की पहली रात ही उसके पति ने जबरन संबंध बनाते हुए उसका आपत्तिजनक वीडियो बनाने की कोशिश की। इस मामले को लेकर उसने मीरगंज थाने में दहेज उत्पीड़न और जबरन संबंध बनाने जैसी गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई। 


वहीं दूसरी पत्नी गुड़िया कुमारी, जो कि सीवान जिले के गोरिया कोठी की रहने वाली हैं, का कहना है कि उनकी शादी अप्रैल 2024 में पिंटू बरनवाल से हुई थी। शादी के समय उन्हें यह बिल्कुल जानकारी नहीं दी गई थी कि पिंटू पहले से शादीशुदा है। कुछ समय बाद जब गुड़िया को सच्चाई का पता चला, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। गुड़िया का आरोप है कि बिना तलाक दिए ही पिंटू ने तीसरी शादी भी कर ली। 


पहली पत्नी खुशबू का दावा है कि पिंटू ने सारण जिले की एक युवती से तीसरी शादी कर ली है, जो अब उसके बच्चे की मां भी बन चुकी है। हैरानी की बात यह है कि तीसरी पत्नी को भी पिंटू की पहली और दूसरी शादी की कोई जानकारी नहीं दी गई थी। 


दोनों पत्नियों की लिखित शिकायत के बाद मीरगंज थाना पुलिस हरकत में आई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी पति पिंटू बरनवाल को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेशी के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। 


गिरफ्तारी के बाद पिंटू बरनवाल ने जो दलील दी, उसने सबको हैरान कर दिया। उसका कहना है कि शादी करना उसकी मजबूरी थी। उसे एक महिला में जो गुण चाहिए थे, वो नहीं मिले, इसलिए उसने दूसरी और तीसरी शादी की। पिंटू का यह भी दावा है कि उसने बिना दहेज के शादियां कीं और उसकी दोनों पत्नियां झूठे आरोप लगा रही हैं। इतना ही नहीं, उसने उल्टा आरोप लगाया कि उसकी पत्नियां उस पर चाकू से हमला करती थीं और उसकी मां के लिए खाना तक नहीं बनाती थीं। 


फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। दहेज उत्पीड़न, बिना तलाक दूसरी और तीसरी शादी, जबरन संबंध बनाने जैसे गंभीर आरोपों की कानूनी पड़ताल की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल, यह मामला रिश्तों में भरोसे, कानून की अनदेखी और महिलाओं के अधिकारों पर गंभीर सवाल खड़े करता है। अब सभी की निगाहें कोर्ट के फैसले पर टिकी हैं कि आखिर तीन शादियों और गंभीर आरोपों के इस मामले में न्याय का पलड़ा किस ओर झुकता है।

रिपोर्ट- नमो नारायण मिश्रा, गोपालगंज