1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 26 Dec 2025 08:25:41 PM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar News: पटना–गया फोरलेन पर फरवरी 2026 से QR कोड सुविधा शुरू होगी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) इस महत्वपूर्ण मार्ग पर यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा बढ़ाने के लिए क्विक रिस्पॉन्स (QR) कोड लगाने की तैयारी कर रहा है। इस पहल से यात्रियों को यात्रा के दौरान आवश्यक जानकारियां एक ही स्थान पर आसानी से उपलब्ध हो सकेंगी।
एनएचएआई ने इसके लिए जहानाबाद जिले में सड़क किनारे नियमित अंतराल पर स्थान चिन्हित कर लिए हैं। फरवरी 2026 तक जहानाबाद क्षेत्र में एनएच-22 के 38 किलोमीटर हिस्से में करीब आधा दर्जन प्रमुख स्थानों और संकेतों पर QR कोड लगाए जाएंगे।
QR कोड स्कैन करने पर हाईवे पेट्रोलिंग और आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध होंगे। इसके अलावा नजदीकी अस्पताल, पेट्रोल पंप, शौचालय, पुलिस स्टेशन, रेस्तरां, टोल प्लाजा, पंचर और मरम्मत की दुकान, वाहन सर्विस सेंटर तथा ई-चार्जिंग स्टेशन की जानकारी लोकेशन और दूरी के साथ मिलेगी। इससे सड़क हादसों की स्थिति में घायलों को तुरंत सहायता मिल सकेगी।
एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुभाष मीणा ने बताया कि 15 फरवरी तक जहानाबाद क्षेत्र में एनएच-22 के टोल प्लाजा और प्रमुख साइनबोर्ड पर QR कोड लगा दिए जाएंगे। इससे यात्रियों को सुविधाओं के लिए भटकना नहीं पड़ेगा और आपात स्थिति में कीमती समय बचेगा। रात के समय भी QR कोड स्पष्ट दिखे, इसके लिए रेट्रो-रिफ्लेक्टिव बोर्ड का उपयोग किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन के कैमरे या किसी भी QR कोड स्कैनर ऐप से कोड स्कैन करते ही सारी जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी, जिसमें मार्ग से जुड़ी जानकारियां भी शामिल होंगी। यह प्रणाली हाईवे पर यात्रियों के लिए एक डिजिटल गाइड की तरह काम करेगी।
एनएचएआई ने राहगीरों की सुविधाओं में इजाफा करने के लिए इस तकनीक आधारित पहल की शुरुआत की है। QR कोड के जरिए राजमार्ग परियोजना से जुड़ी प्रमुख जानकारी, आसपास के शहरों और पर्यटक स्थलों का विवरण भी मिलेगा। यह सुविधा पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ ट्रैफिक प्रबंधन को भी मजबूत करेगी। कुल मिलाकर यात्रियों को अस्पताल, पुलिस और पेट्रोल पंप सहित लगभग 14 प्रकार की जानकारियां उपलब्ध होंगी।
बता दें कि पटना–गया फोरलेन बिहार का एक प्रमुख मार्ग है, जो पटना से शुरू होकर जहानाबाद और गया होते हुए झारखंड सीमा के डोभी तक जाता है। इसके साथ ही जिले से होकर गुजरने वाला आमस–दरभंगा हाई-स्पीड एक्सप्रेस-वे भी निर्माणाधीन है, जिसका पटना–गया खंड का लगभग 40 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। इस एक्सप्रेस-वे को 2026 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। यह बिहार का पहला हाई-स्पीड रोड नेटवर्क होगा, जो जहानाबाद से होकर गुजरेगा।