बिहार में रेल कर्मी के बेटे की हत्या: दो दिन से लापता राहुल का शव गड्ढे से मिला, दोस्त पर हत्या करने का आरोप

Bihar Crime News: बेगूसराय में रेल कर्मी के बेटे राहुल कुमार की हत्या कर दी गई है. दो दिन से लापता युवक का शव गड्ढे से बरामद होने के बाद सनसनी फैल गई है. परिजनों ने दोस्त पर ही हत्या का आरोप लगाया है.

1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Fri, 26 Dec 2025 08:20:48 PM IST

Bihar Crime News

- फ़ोटो Reporter

Bihar Crime News: बेगूसराय जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दो दिन से रहस्यमय तरीके से लापता युवक का शव गड्ढे से मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। यह सनसनीखेज मामला एफसीआई थाना क्षेत्र के गुरदासपुर टोला, वार्ड संख्या 28 का है। 


मृतक की पहचान राहुल कुमार (24 वर्ष) के रूप में हुई है, जो रेल कर्मी नीरज कुमार उर्फ गोरेलाल का पुत्र था। मृतक के पिता नीरज कुमार मोकामा रेलवे स्टेशन स्थित स्टेशन मास्टर कार्यालय में असिस्टेंट के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि उनके घर से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित उनकी ही जमीन में बने गड्ढे से राहुल का शव बरामद किया गया है।


परिजनों ने राहुल की बेरहमी से मारपीट कर गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका जताई है। मृतक के पिता ने राहुल के दोस्त साकेत कुमार को इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी बताया है और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि साकेत कुमार से कड़ाई से पूछताछ करने पर इस पूरे हत्याकांड की परतें खुल सकती हैं और अन्य आरोपियों के नाम भी सामने आ सकते हैं।


बताया गया है कि राहुल कुमार पेप्सी प्लांट में लेबर सप्लाई से जुड़ा हुआ था और ठेकेदारी का काम करता था। परिजनों के अनुसार, 24 दिसंबर 2025 को दोपहर करीब 12 बजे राहुल अपनी स्कूटी से बोरिंग की ओर गया था। शाम करीब 5 बजे वह अपने दोस्तों साकेत कुमार, सुमन कुमार और एक अन्य राहुल के साथ खेत पर मौजूद था। 


शाम 7 बजे परिजन घर लौट आए। रात करीब 8 बजे राहुल ने फोन कर घर आने की बात कही, लेकिन रात 10 बजे के बाद उसका मोबाइल बंद हो गया। बताया जा रहा है कि 24 दिसंबर की रात 9 बजे के बाद से मोबाइल पूरी तरह स्विच ऑफ था।


मामला उस वक्त और संदिग्ध हो गया जब 25 दिसंबर की शाम करीब 5 बजे राहुल की स्कूटी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके घर भिजवा दी गई, जबकि राहुल का कोई पता नहीं चला। इसके बाद परिजनों ने एफसीआई थाना में गुमशुदगी और अपहरण की आशंका जताते हुए एफआईआर दर्ज कराई।


परिजनों ने आरोप लगाया है कि इस मामले में सुमन कुमार के साथी छोटू कुमार और संदीप कुमार की भूमिका भी संदिग्ध हो सकती है। उन्होंने पुलिस से सभी बिंदुओं पर निष्पक्ष और गहन जांच की मांग की है। एफसीआई थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि हर पहलू से जांच की जा रही है और जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।