1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 26 Dec 2025 08:40:51 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Bihar Crime News: दरभंगा के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के मौलागंज से भाजपा नेता अनिल शर्मा 23 तारीख को अचानक गायब हो जाने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। परिवार के सदस्यों ने लहेरियासराय थाने में अपहरण की आशंका जताते हुए केस दर्ज कराया था।
थाने में केस दर्ज होने के बाद पुलिस हरकत में आई और लगातार उनके मोबाइल फोन को ट्रेस करने तथा टेक्निकल सेल के माध्यम से लोकेशन पता लगाने का प्रयास करती रही, लेकिन फोन बंद होने के कारण जांच में बाधा आ रही थी।
इसी बीच शुक्रवार को पुलिस को तब राहत मिली, जब अनिल शर्मा स्वयं लहेरियासराय थाने पहुंच गए। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका कोई अपहरण नहीं हुआ था, बल्कि पारिवारिक विवाद के कारण वे घर छोड़कर चले गए थे।