बिहार में बड़ा हादसा: ट्रायल के दौरान रोपवे के कई पिलर हुए धराशायी, केबिन भी टूटकर नीचे गिरे; नए साल पर होना था उद्घाटन

Bihar News: सासाराम में रोहतासगढ़ किला रोपवे का ट्रायल के दौरान पिलर और केबिन गिरने से पूरा ढांचा धराशायी हो गया, हालांकि बड़ा हादसा टल गया।

1st Bihar Published by: Ranjan Kumar Updated Fri, 26 Dec 2025 07:38:42 PM IST

Bihar News

बड़ा रेल हादसा टला - फ़ोटो Reporter

Bihar News: बिहार के सासाराम से बड़ी खबर सामने आई है। रोहतास जिले में रोहतासगढ़ किला तक पर्यटकों को पहुंचाने के लिए बनाए जा रहे रोपवे का ट्रायल हादसे में तब्दील हो गया। ट्रायल के दौरान रोपवे के कई पिलर अचानक धराशायी हो गए, वहीं लोगों के बैठने वाला केबिन भी टूटकर नीचे गिर पड़ा। देखते ही देखते पूरा रोपवे सिस्टम मशीनों समेत गिर गया।


हालांकि राहत की बात यह रही कि ट्रायल के समय केबिन में कोई भी व्यक्ति सवार नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। रोपवे का ट्रायल अभियंताओं और तकनीकी विशेषज्ञों की मौजूदगी में शुरू किया गया था। जैसे ही खाली केबिन को अकबरपुर की ओर से रोहतासगढ़ किला की दिशा में भेजा गया, कुछ ही दूरी पर रोपवे का एक पिलर गिर गया। 


इसके बाद लगातार कई पिलर जमीन पर गिरते चले गए और पूरा ढांचा ध्वस्त हो गया। बताया जा रहा है कि इस रोपवे का लोकार्पण नए साल के मौके पर किया जाना था। करीब 13 करोड़ 65 लाख रुपये की लागत से पिछले छह वर्षों से इसका निर्माण कार्य चल रहा था। वर्ष 2019 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस परियोजना का शिलान्यास किया था।


रोपवे के धराशायी होने की घटना से स्थानीय लोगों में गहरी निराशा है। लोगों को उम्मीद थी कि रोपवे के शुरू हो जाने से करीब 70 किलोमीटर का दुर्गम सफर कुछ ही मिनटों में तय हो सकेगा, लेकिन यह सपना फिलहाल अधूरा रह गया है।