ट्रक और फॉर्च्यूनर गाड़ी में जबरदस्त टक्कर, 7 लोगों की मौत

1st Bihar Published by: Updated Mon, 20 Jan 2020 10:52:02 AM IST

ट्रक और फॉर्च्यूनर गाड़ी में जबरदस्त टक्कर, 7 लोगों की मौत

- फ़ोटो

CHURU: राजस्थान के चुरू में एक ट्रक और फॉर्च्यूनर गाड़ी में जबरदस्त टक्कर हो गई है. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है. ये हादसा चुरू में नेशनल हाईवे-58 पर आज सुबह हुआ है. ट्रक और फॉर्च्यूनर गाड़ी की टक्कर में फॉर्च्यूनर में सवार 8 लोगों में से 7 की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया है.


जानकारी के अनुसार, हादसा नेशनल हाईवे-58 पर नामा गांव के पास हुआ. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि फॉर्च्यूनर गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. मौके पर ही गाड़ी में सवार 7 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में पांच सीकर जिले के रोलसाहबसर गांव के रहने वाले थे जबकि दो फतेहपुर कस्बे के निवासी थे.


इस हादसे पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख जताया है. ट्वीट करके उन्होंने लिखा है कि, 'सालसर फतेहपुर रोड पर सड़क हादसे में हुई लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं. इस घड़ी में मेरी संवेदानाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं. परिवार को यह दुख झेलने की ताकत मिले. घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना है.'