बिहार में एक इंच जमीन के लिए हैवान बना भाई: कमरे में सो रहे पति-पत्नी पर पेट्रोल फेंककर लगाई आग, तीन लोग झुलसे

Bihar Crime News: बोधगया के अमवा गांव में जमीन विवाद को लेकर भाई-भाभी ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी, पति-पत्नी और बच्चा झुलस गए, पुलिस जांच में जुटी।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sun, 18 Jan 2026 04:14:04 PM IST

Bihar Crime News

प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar Crime News: बिहार के गया जिले के बोधगया थाना क्षेत्र के अमवा गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जमीन विवाद को लेकर बड़े भाई मुकेश कुमार और उसकी पत्नी ने अपने छोटे भाई के कमरे में सोए हुए परिवार पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। घटना में पति-पत्नी और उनका बच्चा गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


जानकारी के अनुसार, पीड़ित राणा कुलेश्वर और उनका परिवार रात लगभग 2:30 बजे सो रहे थे। इसी समय मुकेश और उसकी पत्नी ने खिड़की के माध्यम से कमरे में पेट्रोल फेंककर आग लगा दी। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और परिवार को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।


पीड़ित महिला नीलू कुमारी ने बताया कि दोनों भाइयों के बीच जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चलता आ रहा था। मुकेश ने कहा कि एक इंच जमीन ज्यादा तुम्हारे हिस्से में चला गया है, जिससे परिवार में बार-बार विवाद होता रहा है। पहले भी मारपीट की घटनाएं हुई थीं। महिला ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है और आरोपी पति-पत्नी की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है।

रिपोर्ट- नितम राज, गयाजी