Bihar Top News: RCP सिंह की JDU में वापसी पर नो एंट्री, NEET छात्रा की मौत मामले में SIT की जांच तेज; नीतीश सरकार ने जिलों के प्रभारी मंत्री किए तय

पटना में NEET छात्रा की मौत के मामले में SIT की जांच जारी है. छात्राओं ने शंभू गर्ल्स हॉस्टल में प्रदर्शन किया. समस्तीपुर में न्यायिक मजिस्ट्रेट की पत्नी पर फायरिंग. RCP की JDU वापसी पर रोक. महिलाओं के लिए 10 लाख ऋण योजना. 52 लाख बच्चों को यूनिफॉर्म.

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sun, 18 Jan 2026 06:11:06 PM IST

Bihar Top News

बिहार की दिनभर की बड़ी खबरें - फ़ोटो Google

PATNA: (Bihar Top News 16 January) पटना में NEET छात्रा की मौत की जांच कर रही SIT लगातार एक्शन में दिख रही है। रविवार को जांच टीम प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल पहुंची और करीब 2 घंटे तक डॉक्टर्स से पूछताछ की । जानकारी के मुताबिक कुछ डॉक्यूमेंट भी सीज किए गए हैं। पीड़िता के इलाज की मेडिकल हिस्ट्री खंगाली जा रही है। इससे पहले टीम सहज सर्जरी नर्सिंग होम में जांच करने पहुंची थी, जहां अस्पताल के डॉक्टर्स, काउंटर पर मौजूद लोगों से पूछताछ की गई। यह अस्पताल डॉक्टर सहजानंद प्रसाद सिंह का है।


शंभू गर्ल्स हॉस्टल खाली करने पहुंची छात्राएं

नीट छात्रा की मौत के बाद चर्चा में आये शंभू गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली छात्राएं अपना सामान और किताबें लेने पहुंचीं, लेकिन उन्हें हॉस्टल के अंदर जाने नहीं दिया गया। इसके बाद छात्राओं और उनके परिजनों ने विरोध-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रही छात्राओं का कहना है कि 2 फरवरी से इंटर की परीक्षा शुरू हो रही है और उनकी सारी किताबें शंभू गर्ल्स हॉस्टल के अंदर ही रखी हुई हैं। छात्राओं ने कहा कि उनकी पढ़ाई रुक गई है इसलिए प्रशासन तुरंत मदद करे.


डॉक्टर के बचाव में उतरा IMA

नीट छात्रा की मौत के मामले में आरोपों के घेरे में आये प्रभात मेमोरियल हॉस्पीटल और उसके संचालक डॉक्टर सतीश कुमार सिंह के बचाव में अब डॉक्टरों का संगठन IMA उतर आया है. आईएमए ने बिहार के DGP  को पत्र लिखकर अस्पताल परिसर और डॉक्टर की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। शंभू गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली पीड़ित छात्रा की तबीयत बिगड़ने के बाद सबसे पहले उसे हीरामती प्रभात मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। छात्रा करीब तीन दिनों तक यहां इलाजरत रही। लड़की के परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर सतीश पर गंभीर आरोप लगाये हैं. 


न्यायिक मजिस्ट्रेट की पत्नी पर फायरिंग

बिहार के समस्तीपुर में पदस्थापित न्यायिक मजिस्ट्रेट संतोष कुमार साह की पत्नी 35 वर्षीय वंदना साह को गोली मार दी गई। आरोप है कि हमलावरों में न्यायिक दंडाधिकारी का भाई गुड्डू साह और प्रमोद कुमार साह शामिल हैं। दोनों बाइक पर सवार थे और सामने से वंदना साह पर फायरिंग की। झारखंड के गोड्डा में ये घटना हुई. महिला को गंभीर हालत में इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया है. 


RCP सिंह की JDU वापसी पर रोक

RCP सिंह की JDU में वापसी पर नो एंट्री लग गयी है. RCP सिंह की जदयू में वापसी की अटकलों पर सांसद और जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कड़ा बयान दिया अपनाया। उन्होंने कहा कि जदयू में कहीं किसी के लिए कोई स्थान नहीं है। ललन सिंह ने आरोप लगाया कि 72 सीटों से जदयू को 42 सीटों पर पहुंचाने वाले लोग अब वापस आकर क्या करेंगे? उन्होंने कहा कि जदयू के समर्पित कार्यकर्ताओं और बिहार की जनता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 42 सीटों से फिर 85 सीटों तक पहुंचाया है। 


जिलों के प्रभारी मंत्रियों की सूची जारी

बिहार के सभी जिलों के लिए प्रभारी मंत्रियों की सूची नीतीश सरकार ने जारी कर दी है। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, डिप्टी सीएम एवं गृह मंत्री सम्राट चौधरी को पटना जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है, जबकि उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को मुजफ्फरपुर और भोजपुर जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रभारी मंत्री जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (DPIC) के अध्यक्ष भी होंगे और जिलों में विकास योजनाओं की निगरानी की जिम्मेदारी निभाएंगे।


10 लाख रुपये तक मिलेगा लोन

बिहार सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और बड़े स्तर पर रोजगार सृजन को बढ़ावा देने के लिए लगातार नई पहल कर रही है। इसी कड़ी में नीतीश सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि राज्य की जीविका दीदियां जो बड़ा रोजगार शुरू करना चाहती हैं, उन्हें बैंकों के माध्यम से 10 लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। इस ऋण पर केवल 7 प्रतिशत ब्याज लगेगा, जिससे महिलाओं पर आर्थिक बोझ कम पड़ेगा और वे आसानी से अपना व्यवसाय शुरू कर सकेंगी। श्रवण कुमार ने बताया कि इस योजना का लाभ “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर दिया जाएगा।


52 लाख बच्चों को यूनिफॉर्म

बिहार की नीतीश सरकार ने राज्य के 52 लाख बच्चों को यूनिफॉर्म देने और साथ ही साथ इसी के जरिए नए रोजगार देने का प्लान बनाया है। बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि आंगनबाड़ी केंद्रों के 52 लाख बच्चों को मार्च ,2026 तक पोशाक उपलब्ध करा दी जाएगी। इसके साथ ही जीविका के माध्यम से सरकारी स्कूलों के कक्षा 5 तक के बच्चों के लिए पोशाक तैयार किये जाने के लिए शिक्षा विभाग से अनुरोध किया गया है। इसका उद्देश्य राज्य सरकार द्वारा 1 करोड़ रोजगार सृजन की दिशा में पहल करना है।


होली के लिए विशेष फेस्टिवल बस सेवा

होली के मौके पर बिहार लौटने वाले प्रवासी लोगों के लिए राज्य सरकार ने राहत भरी योजना तैयार की है. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम 15 फरवरी से 15 मार्च तक 200 से अधिक अंतरराज्यीय फेस्टिवल बसों का संचालन करेगा. इन बसों की टिकट बुकिंग 1 फरवरी से शुरू होगी.परिवहन विभाग के मुताबिक, ये विशेष फेस्टिवल बसें पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP ) मोड पर संचालित की जाएंगी. बस सेवाएं दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और झारखंड के प्रमुख रूटों पर उपलब्ध होंगी. फिलहाल रूट निर्धारण और किराया तय करने की प्रक्रिया पर काम चल रहा है.