1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sun, 18 Jan 2026 08:33:30 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Bihar News: बिहार के मुंगेर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के एक निजी क्लिनिक में ऑपरेशन के बाद 35 वर्षीय जुल्फिकार आलम की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना में डॉक्टर और क्लिनिक स्टाफ फरार हो गए। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने हंगामा शांत करवाया।
जानकारी के अनुसार, जुल्फिकार आलम एक सड़क दुर्घटना में घायल हुए थे और उनका दाहिना पांव टूट गया था। उनका इलाज हड्डी रोग विशेषज्ञ आर. के. गुप्ता के निजी क्लिनिक में कराया गया। डॉक्टर ने ऑपरेशन की आवश्यकता बताई और परिवार की सहमति के बाद सभी जांच कराकर आज सुबह ऑपरेशन किया गया।
ऑपरेशन के बाद जब मरीज को वार्ड में शिफ्ट किया गया, उसकी तबियत बिगड़ने लगी। डॉक्टर ने तत्काल उसे स्थानीय सेवा यान नर्सिंग होम भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की जानकारी मिलते ही परिजन क्लिनिक पहुंचे और हंगामा करने लगे, लेकिन तब तक डॉक्टर और स्टाफ क्लिनिक बंद कर फरार हो चुके थे।
परिजन का कहना है कि उनका बेटा सड़क हादसे के बावजूद पहले ठीक था, लेकिन ऑपरेशन थियेटर से बाहर आने के बाद उसकी हालत खराब हो गई। डॉक्टरों ने उसे नर्सिंग होम भेज दिया और किसी ने जवाबदेही नहीं ली। इस मामले में डॉक्टर आर. के. गुप्ता का कहना है कि ऑपरेशन के बाद मरीज का ब्लड प्रेशर अचानक गिर गया, जिसे देखते हुए उसे सेवा यान भेजा गया, जहां उनकी मौत हो गई।