1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sun, 18 Jan 2026 03:54:11 PM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google
BSRTC Bus Service: होली के त्योहारी सीजन में बिहार लौटने वाले प्रवासी मजदूरों, छात्रों और नौकरीपेशा लोगों की सुविधा के लिए बिहार सरकार ने विशेष तैयारी की है। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) इस बार फेस्टिवल बसों का संचालन करेगा।
परिवहन विभाग के अनुसार, ये बसें 15 फरवरी से 15 मार्च 2026 तक चलाई जाएंगी। कुल 200 अंतरराज्यीय फेस्टिवल बसें चलेंगी, जिनमें एसी डीलक्स और नॉन-एसी डीलक्स सुविधाएं उपलब्ध होंगी। प्रत्येक बस में 50 से 60 यात्रियों के बैठने की क्षमता होगी।
टिकट बुकिंग 1 फरवरी से शुरू होगी और यात्रियों को आकर्षित करने के लिए किराए में विशेष छूट भी दी जाएगी। बस सेवाएं पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड पर संचालित होंगी और दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और झारखंड के प्रमुख रूटों पर उपलब्ध होंगी।
बीएसआरटीसी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी। इसके अलावा, चयनित बस पड़ावों पर पुरुष और महिला यात्रियों के लिए स्वच्छ शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि होली के दौरान ट्रेनों में भीड़ अधिक होने के कारण यात्रियों को परेशानी होती है। इसी को देखते हुए यह नई पहल की गई है ताकि लोग समय पर, सुरक्षित और आरामदायक तरीके से अपने घर पहुंच सकें।
पिछले साल बीएसआरटीसी ने 220 अंतरराज्यीय फेस्टिवल बसों का सफल संचालन किया था, जिससे बड़ी संख्या में यात्रियों को राहत मिली थी। इस बार भी सरकार की कोशिश है कि प्रवासी बिहारियों को होली के अवसर पर सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा उपलब्ध कराई जाए।