JDU में आरसीपी सिंह की एंट्री पर संकट: ललन सिंह का दो टूक जवाब, बोले- 72 से 42 पर पहुंचाने वालों के लिए जगह नहीं

Bihar Politics: आरसीपी सिंह की जेडीयू में वापसी पर संकट के बादल छा गए हैं. आरसीपी की वापसी की चर्चा के बीच ललन सिंह ने कह दिया है कि पार्टी को 72 से 42 पर पहुंचाने वालों के लिए जेडीयू में कोई जगह नहीं है.

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sun, 18 Jan 2026 04:40:43 PM IST

Bihar Politics

JDU में आरसीपी की एंट्री बैन! - फ़ोटो Google

Bihar Politics: बिहार की सिसायत में पिछले कुछ समय में आरसीपी सिंह की जेडीयू में वापसी के कयास लगाए जा रहे हैं। पिछले दिनों आरसीपी सिंह ने यूटर्न लेते हुए कहा था कि वह जेडीयू से अलग ही कहां हुए थे। इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार की बड़ाई में कसीदे गढ़े थे लेकिन अब उनकी जेडीयू में एंट्री पर संकट के बादल छा गए हैं।


दरअसल, RCP सिंह की जेडीयू में वापसी की खबरों को लेकर सांसद और जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। ललन सिंह ने दो टूक शब्दों में कह दिया है कि पार्टी को गर्त में पहुंचाने वाले लोगों के लिए जेडीयू में कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा है कि आरसीपी सिंह जैसे नेताओं की जरूरत जेडीयू को नहीं है।


जेडीयू सांसद ललन सिंह ने कहा कि, कौन आरसीपी सिंह, इन लोगों के लिए जेडीयू में कहीं स्थान नहीं है। जेडीयू के 72 से 42 पर पहुंचा दिए थे। इस पार्टी के जो समर्पित कार्यकर्ता हैं और बिहार की जनता ने फिर से नीतीश कुमार को 42 से 85 पर पहुंचा दिया। ऐसे में 72 से 42 पर पहुंचाने वाले लोग यहां आकर क्या ही करेंगे।


बता दें कि एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से बातचीत में आरसीपी सिंह ने पहले अपने पुराने राजनीतिक रिश्तों पर बात की थी। उन्होंने कहा था कि, “आपको कहां से लगता है कि हम लोग दो हैं। हम उनके साथ 25 वर्षों से रहे हैं। जितना हम उनको जानते हैं और जितना वह मुझे जानते हैं, उतना कोई दूसरा जानता है क्या?”