शाहरुख खान को मिली जान से मारने की धमकी, छत्तीसगढ़ से आया कॉल, पूछताछ में आरोपी ने किया बड़ा खुलासा

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 07 Nov 2024 09:43:18 PM IST

शाहरुख खान को मिली जान से मारने की धमकी, छत्तीसगढ़ से आया कॉल, पूछताछ में आरोपी ने किया बड़ा खुलासा

- फ़ोटो

DESK: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के बाद अब शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी दी गयी है। छत्तीसगढ़ के रायपुर से किसी ने धमकीभरा कॉल किया था। धमकी मिलने के बाद शाहरुख की टीम ने मुंबई पुलिस से इस बात की  शिकायत की। मामला दर्ज होने के बाद मुंबई पुलिस इस हाई प्रोफाइल मामले की छानबीन शुरू कर दी है। वही शाहरुख खान का बंगला मन्नत के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। 


बताया जाता है कि जिस मोबाइल नंबर से धमकी मिली थी वो छत्तीसगढ़ के रायपुर निवासी फैजान नामक किसी व्यक्ति के नाम से रजिस्टर्ड है। मुंबई पुलिस जब इसकी जांच करने रायपुर पहुंची तो पता चला कि एडवोकेट मोहम्मद फैजान खान के नंबर से फोन किया गया था। पुलिस ने फैजान से पूछताछ की तब उसने बड़ा खुलासा किया। फैजान ने मुंबई पुलिस को बताया कि उसका मोबाइल 2 नवम्बर को चोरी हो गया था। इस बात की शिकायत उसने खमारडीह थाना पुलिस से की थी। 


जब पुलिस उनके घर पहुंची तब यह बताया गया कि आपके नंबर से शाहरुख खान को धमकीभरा कॉल किया गया है। यह बातें सुनकर हम हैरान रह गये। पुलिस ने जब उससे इस संबंध में पूछताछ की तब उसने मोबाइल चोरी होने की बात उन्हें बतायी। कहा कि वो राजस्थान का रहने वाला है। 


उसने यह भी बताया कि अंजाम फिल्म में हिरण वाले दृश्य को लेकर उन्होंने शाहरुख खान के खिलाफ पहले मुंबई में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें वह हिरण को मार कर लाते हैं। इसी बात का उसने विरोध जताया था और मुंबई में इस बात की शिकायत की थी। फैजान ने कहा कि उसने शाहरुख को ना तो कॉल किया और ना ही धमकी दी। उसे फंसाने की यह किसी ने साजिश रची है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।