1st Bihar Published by: Updated Tue, 11 Feb 2020 08:19:38 AM IST
- फ़ोटो
DELHI : दिल्ली के मतगणना रुझानों में आम आदमी पार्टी ने बहुमत के आंकड़े को छू लिया है। आम आदमी पार्टी को अब तक 38 सीटों पर बढ़त मिल चुकी है। जबकि बीजेपी 10 और कांग्रेस 2 सीटों पर आगे चल रही है। दिल्ली विधानसभा की कुल 70 सीटों में से 35 से ऊपर का आंकड़ा बहुमत के लिए है। जिसे आम आदमी पार्टी ने छू लिया है।
दिल्ली में मतगणना के शुरुआती रुझानों में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी शुरुआती बढ़त मिल गई है. केजरीवाल के अलावा उनके सहयोगी और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी आगे चल रहे हैं। सौरभ भारद्वाज ने भी शुरुआती बढ़त ले ली है। आम आदमी पार्टी के लगभग सभी बड़े नेताओं ने अब तक रुझानों में बढ़त बनाए रखी है।