1st Bihar Published by: 2 Updated Fri, 19 Jul 2019 12:02:20 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : मौसम विभाग ने बिहार के तीन जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. विभाग की तरफ से सूबे के तीन जिलों सीतामढ़ी, शिवहर और मुजफ्फरपुर के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने अलर्ट में लिखा है कि अगले तीन से चार घंटों में इन जिलों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही इन इलाकों में वज्रपात होने की भी संभावना है. बता दें कि पिछले एक हफ्ते सूबे के कई जिलों में मानसून की भारी बारिश हुई थी. जबकि रविवार से मौसम साफ हो गया था. भारी बारिश के चलते अभी भी कई जिलों में बाढ़ के हालात बने हैं और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.