ब्रेकिंग न्यूज़

ISM पटना में छात्र परिषद शपथ ग्रहण समारोह, 17 छात्र प्रतिनिधियों ने ली बड़ी जिम्मेदारी SAHARSA: मणिकांत हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दो ने कोर्ट में किया सरेंडर बिहटा चेन स्नैचिंग कांड का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार PURNEA: जानकीनगर पुलिस ने 12 घंटे में चोरी की घटना का किया खुलासा, दो गिरफ्तार बड़हरा की तीर्थ यात्रा पहल को नई गति, नथमलपुर से अयोध्या के लिए रवाना हुआ श्रद्धालुओं का जत्था विद्या विहार विद्यालय में अलंकरण समारोह, पूर्व छात्र IPS प्रवीन प्रकाश बने मुख्य अतिथि चुनाव से पहले एसपी का निरीक्षण, मीरगंज में सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा Bihar Politics: ‘वोट चोरी से प्रधानमंत्री बनें हैं नरेंद्र मोदी’ आरजेडी सांसद संजय यादव का बड़ा हमला हैदराबाद में सनातन महाकुंभ: सिंदूर महायज्ञ का हुआ आयोजन Bihar News: बिहार में यहां बनने जा रहीं दो फोरलेन सड़कें, पथ निर्माण विभाग ने भेजा डीपीआर; खर्च होंगे 201 करोड़

राजधानी में कॉमर्स कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा का अपहरण, फ़ोन कर मांगी 5 लाख की फिरौती; पुलिस को प्रेम प्रसंग की आशंका

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 20 Sep 2023 09:50:29 AM IST

राजधानी में कॉमर्स कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा का अपहरण, फ़ोन कर मांगी 5 लाख की फिरौती; पुलिस को प्रेम प्रसंग की आशंका

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में एक बार फिर से अपहरण कारोबार की संख्या बढ़ती हुई नजर आ रही है। राज्य के अंदर आए दिन किसी न किसी इलाके में अपराधियों द्वारा अपहरण की घटना को अंजाम देकर फिरौती की मांग की जा रही है। जिससे लोगों में डर और दहशत का माहौल कायम हो गया है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला राजधानी पटना से जुड़ा हुआ है।


मिली जानकारी के अनुसार, पटना में छात्रा का अपहरण का मामला सामने आया है। अपराधियों ने परिजनों को फोन कर 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी है।  परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। जिसके बाद पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर छापेमारी कर रही है। यह पूरा मामला जिले के फुलवारी शरीफ का बताया जा रहा है। 


दरअसल, राजधानी पटना में कपड़ा दुकानदार की बेटी का अपहरण किया गया है। परिजनों के अनुसार छात्रा कॉलेज ऑफ कॉमर्स में पढ़ती है। यह रोज की तरह छात्रा कॉलेज गई थी, लेकिन देर शाम जब कॉलेज से घर नहीं लौटी तो परिजनों को आशंका हुई। उसके बाद देर शाम छात्रा के पिता के मोबाइल पर अनजान नंबर से 5 लाख की फिरौती मांगी। जिसकी सूचना पटना के फुलवारी थाने में दर्ज कर दी गई है। इसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। 


बता दें कि,पटना में फिर एक बार छात्रा का अपहरण से इलाके में डर का माहौल बना हुआ है। हालिया दिनों में ही पटना के बाढ़ थाना क्षेत्र में सोना व्यवसाय के पुत्र का अपहरण किया गया था, हालांकि पुलिस ने उसे सकुशल बरामद कर लिया था। एक बार फिर दुकानदार की बेटी का अपहरण किया गया है। छात्रा के पिता सदर बाजार में कपड़ा का दुकान चलाते हैं। परिजनों सुबह दुकानदार अपने बेटी को कॉलेज छोड़ने के लिए गए थे। इसके बाद दुकान चले गए। देर शाम घर आने पर पता चला कि बेटी कॉलेज से नहीं आई है। उसी वक्त फोन कर फिरौती मांगी गई. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत की है।


उधर, हालांकि पुलिस के अनुसार अपहरण के साथ-साथ प्रेम प्रसंग की भी बातें सामने आई है।  फिरौती की मांग को देखते हुए हर पहलू पर जांच की जा रही है. जिस नंबर से फिरौती की रकम का मांगी गई है। पुलिस उसका टावर लोकेशन निकाल कर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की बात कह रही है।  इधर, परिजनों को अनहोनी की आशंका सता रही है।