PURNEA: विद्या विहार रेसिडेंसियल स्कूल के रविवंश नारायण मिश्र मेमोरियल ऑडिटोरियम में रविवार को दोपहर दो बजे से शाम सात बजे तक इंटेक पूर्णिया चैप्टर के द्वारा “इंटेक इंडिया हेरिटेज क्विज 2023” के पूर्णिया सिटी लेवल राउंड का आयोजन किया गया। जिसका लाइव स्ट्रीमिंग भी फेसबुक और यूट्यूब पर किया गया।
इस कार्यक्रम में क्विज मास्टर के रूप में राष्ट्रीय स्तर के प्रसिद्ध क्विज़र एवं मोटिवेशनल स्पीकर अरिंदम भट्टाचार्य मौजूद थे। इस क्विज कम्पटीशन का आयोजन इंटेक हेड ऑफिस दिल्ली, हेक्स एवं चैप्टर डिविज़न्स, इंटेक पूर्णिया चैप्टर के संरक्षक और जानेमाने शिक्षाविद रमेश चंद्र मिश्र एवं संस्थान के संयोजक और सह-संयोजक इंजीनियर राजेश चंद्र मिश्र एवं अमित कुमार झा के मार्गदर्शन में हुआ। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शहर के विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य, टीचर कोऑर्डिनेटर एवं विद्या विहार रेसिडेंसियल स्कूल परोरा के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इंटेक पूर्णिया चैप्टर के सहायक सह-संयोजक डॉ रमन ने बताया कि इसमें हेरिटेज क्लब एवं शहर के विभिन्न स्कूलों से छात्र-छात्राओं के 89 टीमों ने भाग लिया। लिखित एवं स्टेज राउंड के बाद प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल, तीसरा और छठा स्थान पर एस. आर. डी. ए. वी. पूर्णिया, चतुर्थ स्थान पर डी. ए. पी. एस पुर्णिया और पांचवे स्थान पर जवाहर नवोदय विद्यालय गढ़बनैली की टीम रही।
अब शहर का विजेता टीम विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल पूर्णिया को बिहार स्टेट लेवल राउंड में प्रतिनिध्व करेगा। बताते चले कि विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल की टीम हीं पिछले साल भी इंटेक इंडिया हेरिटेज क्विज के पूर्णिया सिटी लेवल राउंड एवं बिहार स्टेट लेवल राउंड का विजेता रही थी। संस्थान के सहायक सह-संयोजक डॉ रमन ने कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।