पूर्णिया में टला बड़ा हादसा: एक्सल टूटने से DMU ट्रेन की एक बोगी हुईं डिरेल, मची अफरा-तफरी

पूर्णिया में टला बड़ा हादसा: एक्सल टूटने से DMU ट्रेन की एक बोगी हुईं डिरेल, मची अफरा-तफरी

PURNEA: एक्सल टूटने से DMU ट्रेन की एक बोगी पटरी से उतर गयी जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी। कटिहार-जोगबनी रेलखंड पर रविवार की देर शाम एक बड़ा हादसा टल गया।


जोगबनी से कटिहार जाने के दौरान गढ़बनैली के पास 07546 नंबर की डीएमयू ट्रेन डिरेल हो गयी। ट्रेन का पिछली बोगी पटरी से उतर गयी। जिससे अफरा-तफरी मच गयी। रेलवे के अधिकारियों ने डिरेल होने का कारण एक्सल का टूटना बताया। ट्रेन जैसे ही पटरी से उतरी ड्राइवर ने ब्रेक लगाया जिससे ट्रेन अचानक रूक गयी।


 ट्रेन के रूकते ही लोग नीचे उतर गये। हालांकि इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। ट्रेन के चालक व उपचालक दोनों सुरक्षित हैं। कटिहार-जोगबनी रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन संबंधित ट्रेन को पटरी पर लाने तक रोक दिया गया है। घटना को लेकर रेल मार्ग पर परिचालन बाधित है। वही कई ट्रेनें भी विलंब से चल रही है। कुछ ट्रेनों को अररिय और कटिहार स्टेशन पर ही रोक दिया गया है।