पूर्णिया में रक्त दान शिविर का हुआ आयोजन, 105 लोगों ने किया रक्तदान

पूर्णिया में रक्त दान शिविर का हुआ आयोजन, 105 लोगों ने किया रक्तदान

PURNEA: विद्या विहार इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में कोसी इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट सोसाइटी,टीम पूर्णिया,करियर प्लस,विद्या विहार रेजिडेंशियल स्कूल ,क्रिकेट क्लब परोरा, बृजेश ऑटोमोबाइल के तत्वाधान में 105 लोगों ने रक्त दान दिया। सदर हॉस्पिटल में खून के स्टॉक की कमी को देखते हुए सभी संस्थान आगे आए। रक्त दान के लिए शिविर का आयोजन किया। 


शिविर का उद्घाटन पूर्णिया के सिविल सर्जन एस के वर्मा ने किया। उन्होंने कहा की शहर में 71 थेलिसिमिआ के मरीज़ है। जिन्हें हर महीने रक्त की जरुरत पड़ती है। यह रक्त दान शिविर उनके जरुरत को पूरा करने में  मददगार साबित होगी। 


सिविल सर्जन एस के वर्मा ने उपस्थित लोगों को रक्तदान के फायदे गिनाते हुए सभी से अपील किया की लोग रक्तदान जरूर करें। रक्तदान शिविर में विद्या विहार ट्रस्ट के ट्रस्टी राजेश  मिश्रा, रक्त कोष प्रभारी ऍम के झा,समाजसेवी आदित्या केजरीवाल, विकास,रविनेश, PDCA  के जयंत चौधरी, शिवम् मंगलम, शौर्य रॉय समेत कई गणमान्य उपस्थित थे। शिविर सुबह 10 बजे  से लेकर शाम 6 बजे तक लगाय गया। इस शिविर में छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए।