पटना विश्वविद्यालय: स्नातक में नामांकन के लिए पहला कटऑफ लिस्ट आज होगा जारी, कल से होगा नामांकन

पटना विश्वविद्यालय: स्नातक में नामांकन के लिए पहला कटऑफ लिस्ट आज होगा जारी, कल से होगा नामांकन

PATNA  :  कोरोना की वजह से लंबे वक्त तक स्कूल कॉलेज बंद थे. नए साल के लिए एडमिशन भी नहीं हो पाया था लेकिन अब इस प्रक्रिया को शुरू किया जा रहा है. पटना विश्वविद्यालय में नए साल के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया कल यानि 13 अक्टूबर से शुरू की जा रही है. इसके लिए सोमवार को कटऑफ जारी कर दिया जाएगा. 


मंगलवार को काउंसिलिंग का पहला दिन रहेगा इस दिन बीए में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग होगी. वहीं बीएससी के लिए काउंसिलिंग 14 अक्टूबर को किया जाएगा. इसके बाद सबसे अंत में बीकॉम के लिए 15 अक्टूबर को काउंसिलिंग होगा. 


पटना विश्वविद्यालय के डीन प्रो. एनके झा ने बताया कि नामांकन के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है.  पटना विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों में नामांकन के बाद नए सत्र की शुरुआत नवंबर में कर दी जाएगी.  नामांकन प्रक्रिया में अभी फिलहाल दो हफ्ते से अधिक का वक्त लगेगा. पटना विवि प्रशासन ने पांच नवंबर से कक्षाओं को शुरू करने की तैयारी कर ली है.