KHAGADIYA : बिहार के खगड़िया से एक दिल दहलाने वाली खबर निकल कर सामने आ रही है। जहां कुकर ब्लास्ट करने से मां और बेटी बुरी तरह घायल हो गई। जिसके बाद दोनों घायलो को परिजनों ने आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। इलाज के दौरान बच्ची को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। यह घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दक्षिणी भदास गांव की है। सोमवार की सुबह खाना बनाने के दौरान कुकर फट गया जिसकी चपेट में आने से डेढ़ वर्षीय बेटी की मौत हो गई। वही घटना में मृतका की मां घायल हो गई।
वहीं, मृतका जिले के मानसी थाना क्षेत्र अन्तर्गत बलहा गांव के बाटो सहनी की डेढ़ वर्षीय बेटी मिस्टी कुमारी और घायल उसकी मां 25 वर्षीया विजुला देवी बताया जा रहा है। यह विजुला देवी दक्षिणी भदास गांव में अपने रिश्तेदार के यहां आई थी। खाना बनाने के दौरान कुकर ब्लास्ट कर गया। उस समय दोनों किचेन में ही थे। घटना में मां और बेटी बुरी तरह घायल हो गईं।
जिसके बाद दोनों घायलो को परिजनों ने आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। जहां इलाज के दौरान बच्ची की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार कर दिया गया लेकिन बेहतर इलाज के लिए हाईयर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन ले जाने की व्यवस्था कर रहे थे। लेकिन रेफर करने के कुछ देर बाद ही बच्ची की मौत हो गई।
उधर, मृत बच्ची की मां का इलाज सदर अस्पताल मे चल रहा है। मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजीव कुमार रंजन ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। कुकर फटने के स्थल का पुलिस ने वेरिफिकेशन किया है। वहां से साक्ष्यों का संकलन भी किया गया है। घटना से स्थानीय लोग डरे हुए हैं क्योंकि आज अधिकतर घरों में प्रेशर कुकर का उपयोग किया जाता है। पुलिस ने भी लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है। परिजन कुकर बेचने वाले दुकानदार की तलाश कर रहे हैं ताकि निर्माता कंपनी तक पहुंचा जा सके।