प्रेमिका के पिता ने प्रेमी की गला दबाकर की हत्या, हाल ही में हुई थी लड़की की शादी

1st Bihar Published by: Updated Sat, 14 May 2022 01:18:16 PM IST

प्रेमिका के पिता ने प्रेमी की गला दबाकर की हत्या, हाल ही में हुई थी लड़की की शादी

- फ़ोटो

NAWADA: जिले के मेसकौर थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां प्रेम प्रसंग में एक युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई। घटना को लेकर मृतक के भाई ने बताया कि मेरा भाई विजय पंडित की बेटी से प्यार करता था। लड़की को भी इससे प्यार था। प्रेम प्रसंग को लेकर विजय पंडित हमारे भाई को घर से उठाकर ले गया और गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की। सुबह हमनें देखा कि सड़क किनारे मेरा भाई तड़प रहा था। इसी दौरान उसे इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई।


वहीं मृतक की पहचान तेतरिया गांव के रहने वाले लखन देव शर्मा के बेटे सुनील कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि प्रेमिका की शादी 9 मई को हो गई था। इसके बावजूद प्रेमी की गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया गया। घटना की सूचना मेसकौर ओपी की पुलिस को दे दी गई है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है। 


इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं दूसरी तरफ प्रेमी की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। युवक को प्यार करने की इतनी बड़ी सज़ा मिलेगी ये उसने कभी नहीं सोचा होगा।