खाकी वर्दी हुई दागदार, घर में घुसकर पुलिसवाले ने महिला से किया रेप

1st Bihar Published by: Updated Tue, 21 Jan 2020 12:25:46 PM IST

खाकी वर्दी हुई दागदार, घर में घुसकर पुलिसवाले ने महिला से किया रेप

- फ़ोटो

JASHPUR: जिस खाकीवाले पर लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी हो, जिस वर्दीवाले पर महिलाओं की सेफ्टी की दारोमदारी हो अगर वही पुलिसवाला हैवानियत की हदें पार कर दे तो आप क्या कहेंगे. जी हां खाकी वर्दी को दागदार करते हुए पुलिस वाले ने एक महिला के साथ रेप की घिनौनी घटना को अंजाम दिया है. 


घटना छत्तीसगढ़ के जशपुर की है, आरोप है कि घर में घुसकर एक पुलिसकर्मी ने महिला के साथ रेप किया है. पुलिस के मुताबिक जशपुर के बगीचा थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने आरोप लगाया है कि बीते 17 जनवरी को घर में घुसकर एक पुलिसकर्मी ने उसके साथ रेप किया है.


महिला ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सन्ना थाने में तैनात महेश्वर यादव नाम के आरक्षक ने घर में घुसकर उसके साथ रेप किया है. महिला ने बताया कि जब वो घर में अकेली थी तभी पुलिसवाले ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस मामले में पुलिस ने धारा 376 और 450 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वहीं घटना के बाद से आरोपी पुलिसकर्मी फरार है. फिलहाल पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.