सिस्टम पर शर्म है! निधन के बाद वशिष्ठ बाबू की डेडबॉडी के लिए नहीं मिला एम्बुलेंस, अब सरकार ने राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि घोषित की

सिस्टम पर शर्म है! निधन के बाद वशिष्ठ बाबू की डेडबॉडी के लिए नहीं मिला एम्बुलेंस, अब सरकार ने राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि घोषित की

PATNA : लंबे समय से बीमार चल रहे देश-दुनिया में गणित के फॉर्मूले का लोहा मनवाने वाले महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह का आज निधन हो गया. विशिष्ठ नारायण सिंह के निधन पर PMCH प्रशासन का शर्मनाक चेहरा सामने आया है. 

एक तरफ बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने महान गणितज्ञ के निधन पर शोक प्रकट करते हुए राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि करने की घोषणा  की है, तो वहीं दूसरी तरफ PMCH अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों को एम्बुलेंस तक उपलब्ध नहीं कराया. सिर्फ डेथ सर्टिफिकेट जारी कर अस्पताल प्रशासन ने अपना कोरम पूरा कर दिया. महान गणितज्ञ का शव ब्लड बैंक के बाहर पड़ा रहा और किसी ने इसकी सुध तक नहीं ली. न ही निधन की खबर सुन कर कोई अधिकारी आए और न ही कोई राजनेता पहुंचा.  


महान गणितज्ञ के साथ ऐसे बर्ताव को देखते हुए परिजन गुस्से में हैं. काफी फजीहत के बाद परिजनों को एम्बुलेंस मुहैया कराया गया, जिसके बाद परिजन डेड बॉडी को लेकर पैतृक गांव चले गए.