DESK: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता का निधन हो गया है, लेकिन वह यूपी में कोरोना संकट के कारण वह अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होने का फैसला लिया है.
सीएम योगी ने कहा कि अंतिम क्षणों में पिता जी के दर्शन की हार्दिक इच्छा थी पर देशहित के कारण में नहीं कर सकता. लॉकडाउन की सफलता के लिए और महामारी को परास्त करने के लिए मैं कल होने वाले अपने पूज्य पिताजी के अंतिम संस्कार में भाग नहीं लूंगा.
23 करोड़ जनता हित को लेकर लिया फैसला
सीएम योगी ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ देश की लड़ाई को लेकर यूपी की 23 करोड़ जनता के हित में आगे बढ़ने का कर्तव्यबोध के कारण मैं 21 अप्रैल को होने वाले पिता के अंतिम संस्कार में भाग नहीं लूंगा. लॉकडाउन की सफलता और कोरोना को परासत करने के लिए रणनीति में जुटा हूं. मां से अपील है कि पूर्वाश्रम से जुड़े सभी सदस्यों से अपील है कि वे लॉकडाउन का पालन करते हुए अंतिम संस्कार में भाग लें. पिता जी की स्मृतियों को कोटि-कोटि नमन और श्रद्धांजलि देता हूं.
दिल्ली में हुआ निधन
कई माह से सीएम योगी के पिता आनंद सिंह बिष्ट दिल्ली एम्स में भर्ती थे. लेकिन आज उनका निधन हो गया. शव को दिल्ली से उत्तराखंड ले जाने की तैयारी है. फिर पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा. 89 साल के आनंद सिंह बिष्ट का पिछले कई दिनों से वेंटिलेटर पर थे. उनको किडनी और लिवर की समस्या थी. तबीयत खराब होने पर उन्हें 13 मार्च को एम्स में भर्ती कराया गया था.