VAISHALI : लगातार पेट्रोल-डीजल, गैस सिलेंडर, सरसों तेल और रिफाइन के बढ़ते दाम के खिलाफ आज वैशाली जिला नागरिक विकास परिषद के सदस्यों ने परिषद के अध्यक्ष केदार प्रसाद यादव के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए महंगाई पर रोक लगाने की मांग की. वैशाली जिले के किरतपुर राजा राम गांव में पदयात्रा के माध्यम से प्रदर्शन कर महंगाई पर रोक लगाने की मांग की.
उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से हर चीज का दाम बढ़ जाता है. किसान तबाह है. मजदूर वर्ग के लोग को तगड़ा झटका लगा है. लोग भगवान भरोसे जिंदा हैं. महंगाई इतनी हो गई है कि देश के 80% लोग एक शाम खाते हैं और एक शाम भूखे सोते हैं. इस पर कोई ध्यान नहीं है. नरेंद्र मोदी जी जरा किसान एवं मजदूरों को देखिए. दाम बढ़ने से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
प्रदर्शन करने वालों में सुजीत कुमार राय, रामसेवक कुशवाहा, धीरज दास, केदार प्रसाद साह, शिव शंकर महतो, संजय कुमार कुशवाहा, सतीश पासवान, शशि भूषण कुमार, विनोद राय, राजकुमार बैठा सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे. कल महंगाई के खिलाफ पुतला दहन किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कल किया जाएगा. गांव में प्रदर्शन कर महंगाई के खिलाफ आवाज बुलंद किया जाएगा. जब तक महंगाई पर रोक नहीं लगेगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा.