SAMASTIPUR: बड़ी खबर समस्तीपुर से आ रही है जहां खेत में पटवन के दौरान करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि बचाने के दौरान 3 अन्य लोगों को भी करंट का झटका लगा और वे घायल हो गये। घायल लोगों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां सभी का इलाज जारी है। घटना रोसड़ा थाना क्षेत्र के पांचूपुर गांव की है। इस घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है। गांव के लोग भी काफी सदमे में हैं।
बताया जाता है कि खुशीलाल महतो घर के पास अपनी खेत में पटवन के लिए गए थे। पानी के मोटर में बिजली जोड़ने के दौरान वे करंट की चपेट में आ गये। तभी वहां से गुजर रहे शिवजी महतो की नजर उन पर गई और वे बचाने पहुंचे लेकिन वे भी करंट की चपेट में आ गये। जिससे दोनों की घटनास्थल पर मौत हो गयी। जिसके बाद तीन ग्रामीण भी बचाने के दौरान करंट से झुलस कर घायल हो गये। घटना के कुछ देर बाद अन्य ग्रामीण भी जुटे और सूखे बांस की मदद से बिजली के तार को अलग किया और तीनो घायलों को अस्पताल भेजा। आशंका जताई जा रही है कि नंगे पैर होने के कारण पानी के मोटर में लाइन देते वक्त खुशीलाल महतो करंट की चपेट में आ गये। इस घटना से परिजनो में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों के आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे।