पटना वीमेंस कॉलेज स्टूडेंट काउंसिल चुनाव, जानिए कब क्या होगा

पटना वीमेंस कॉलेज स्टूडेंट काउंसिल चुनाव, जानिए कब क्या होगा

PATNA : पटना वीमेंस कॉलेज (Patna Women's College) में स्टूडेंट काउंसिल इलेक्शन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. बता दें ये प्रक्रिया 22 फरवरी से शुरू हो रही है. कॉलेज प्रशासन ने बुधवार को इलेक्शन का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया. इस शेड्यूल में 26 फरवरी को इलेक्शन का तारीख निर्धारित की गई है. वहीं इससे पहले 22 फरवरी को ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा.  


बता दें इसमें बीए (BA) और (BSC) सेकेंड इयर की छात्राओं के लिए 10 बजे से 10.30 बजे तक का समय तय किया गया है. दूसरी तरफ बीकॉम और वोकेशनल सेकेंड इयर की छात्राओं के लिए 11 बजे से 11.30 बजे तक का वक्त निर्धारित किया गया है.


इसके बाद 23 फरवरी को इंटरव्यू, नॉमिनेशन और नामांकन वापसी की प्रक्रिया चलेगी.  इंटरव्यू सुबह 9.15 बजे से 11 बजे तक चलेगी. जबकि दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक नॉमिनेशन के लिए का समय तय किया गया है.