1st Bihar Published by: Updated Mon, 04 Jul 2022 10:38:10 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: पटना के राजीव नगर इलाके में बुलडोजर मामले में प्रदर्शन कर रहे जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव और जाप कार्यकर्ताओं पर जमकर लाठी-डंडे बरसाए गए हैं. प्रशासन ने पहले इन्हे मौके से हटाने की काफी कोशिश की, लेकिन ये लोग वहां डटे रहे. अंत में प्रशासन को लाठीचार्ज करना पड़ा. इस दौरान कई जाप कार्यकर्ता और स्थानीय लोगों को गंभीर चोटें आई है.
पटना के राजीव नगर में आज भी बुलडोजर की कार्रवाई जारी है. पुलिस सुबह से ही अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंच गई है. जेसीबी बुलडोजर के लिए अवैध निर्माण ध्वस्त किए जा रहे हैं. वहीं, जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव प्रशासन की इस कार्रवाई के खिलाफ धरने पर बैठ गए. उनके साथ सैकड़ों स्थानीय लोग मौजूद थे. इस दौरान पुलिस ने लोगों पर लाठीचार्ज की, जिसमें जाप कार्यकर्त्ता को भी चोटें आई है.
पटना के राजीव नगर में अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर एक्शन शुरू है. साथ ही पुलिस प्रशासन की टीम जेसीबी लेकर नेपाली नगर में पहुंच गई है. जिसके बाद अवैध निर्माण ध्वस्त किए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि मौके पर जेसीबी लेकर पहुंची प्रशासन की टीम को विरोध का सामना करना पड़ा स्थानीय लोग टीम के सदस्यों को घर में नहीं घुसने दे रहे थे. हालांकि, पुलिस ने लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ दिया.