पटना-पंडित दीनदयाल रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू, हादसे के दो दिन बाद गुजरी मगध और तेजस एक्सप्रेस

पटना-पंडित दीनदयाल रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू, हादसे के दो दिन बाद गुजरी मगध और तेजस एक्सप्रेस

BUXAR: बक्सर के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास बुधवार की देर रात हुए रेल हादसे के बाद इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया था। करीब 44 घंटे की भारी मशक्कत के बाद अप और डाउन लाइन पर परिचालन बहाल कर दिया गया है। शुक्रवार की रात को मगध एक्सप्रेस को रघुनाथपुर स्टेशन से गुजारा गया। इसके बाद तेजस एक्सप्रेस भी यहां से गुजरी हालांकि लूप लाइन में ट्रायल के दौरान एक इंजन का पहिया पटरी से नीचे उतर गया, जिसे ठीक किया जा रहा है।


दरअसल, बुधवार की देर रात दानापुर मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन के पास आनंद विहार टर्मिनस से कामाख्या जा रही गाड़ी संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी। हादसे में ट्रेन के 23 कोच पटरी से उतर गए थे। रेलवे के मुताबिक इस ट्रेन दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई थी जबकि 30 लोग घायल हो गए थे। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घटनास्थल पर युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य चलाया गया।


हादसे के कारण अप और डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से बाधित हो गया था। रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया जबकि कई ट्रेनों को दूसरे रूट से चलाया जा रहा था। ट्रैक से मलबा हटाने के बाद शुक्रवार की सुबह अप लाइन पर दो माल गाड़ियां गुजारी गईं। इसके बाद शाम में डाउन लाइन पर भी मालगाड़ी चलाई गई। हादसे के 44 घंटे के बाद रेलवे ने दोनों ट्रैक को ट्रेन परिचालन के लिए पूरी तरह फिट बताया। शुक्रवार की रात से दोनों ट्रैक पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है, जिससे इस रेलखंड पर यात्रा करने वाले लोगों को बड़ी राहत मिली है।