पटना में निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई, घूसखोर BDO के ठिकानों पर रेड

पटना में निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई, घूसखोर BDO के ठिकानों पर रेड

PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर पूर्णिया से आ रही है जहां निगरानी विभाग की टीम ने छापेमारी की है. मिली जानकारी के अनुसार पूर्णिया डगरुआ के प्रखंड विकास पदाधिकारी के कई ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई की टीम रेड कर रही है. 


आर्थिक अपराध इकाई द्वारा पूर्णिया के डगरवा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अजय कुमार प्रिंस के कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. इसमें डगरवा प्रखण्ड कार्यालय पूर्णिया , पटना के दानापुर स्थित डिफेंस कॉलोनी के मकान, पश्चिम बंगाल के दालकोला स्थित मकान, वैशाली जिले के वाजिद पुर ग़ांव स्थित पैतृक आवास पर एक साथ आर्थिक अपराध इकाई की टीम छापेमारी कर रही है. आर्थिक अपराध अपराध इकाई को सूचना मिली थी कि डगरूआ के प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार प्रिंस ने अपने पद का दुरुपयोग कर आय से अधिक संपत्ति खुद और अपने परिजनों के नाम पर अर्जित कर रखी है. इसके सत्यापन की सूचना सही पाए जाने के बाद प्रिंस के विरुद्ध जांच शुरू की गई. 


फिलहाल टीम की कार्रवाई अभी भी जारी है. जिस  प्रखंड विकास पदाधिकारी के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है, उनका नाम अजय कुमार है. मिली जानकारी के अनुसार अजय कुमार के पास आय से अधिक 229 % संपत्ति है. जारी सूचना के मुताबिक आर्थिक अपराध थाना कांड संख्या 21/ 2022 , 17 मई 2022 अंतर्गत धारा 13 (2) सह पठित धारा 13 (1) b भ्रष्टाचार निरोध अधिनियम, 1988 यथा संशोधित 2018 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया. प्रार्थमिकी के अनुसार इनकी संपत्ति अन्य व्यय के आधार पर इनकी आय से अधिक संपत्ति लगभग 229% अधिक है. इसके बाद कोर्ट से तलाशी का वारंट प्राप्त कर गुरुवार 19 मई को आर्थिक अपराध इकाई के पुलिस उपाधीक्षक व पुलिस निरीक्षकों के नेतृत्व में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.