1st Bihar Published by: Rahul Singh Updated Thu, 26 Dec 2019 01:19:14 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय वित्त मंत्री रहे अरुण जेटली की प्रतिमा पटना में लगाई गई है। अरुण जेटली का इसी साल 24 अगस्त को निधन हो गया था। पटना में लगने वाला उनका स्टेच्यू जेटली की पहली प्रतिमा होगी। कंकड़बाग स्थित पार्क नंबर-3 में अरुण जेटली की प्रतिभा लगाई गई है।
अरुण जेटली की पहली प्रतिमा का अनावरण उनकी जयंती पर 28 दिसंबर को किया जाएगा। इस मौके पर जेटली के परिवार के सदस्य भी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित बीजेपी के अन्य बड़े नेता प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में शामिल होंगे।
अरुण जेटली मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाते थे। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेटली के निधन के बाद ही इस बात के संकेत दे दिए थे कि पटना में उनकी प्रतिमा लगाई जाएगी और अब उनके निधन के 6 महीने के भीतर ही जेटली की प्रतिमा का अनावरण होने जा रहा है। नीतीश कुमार ने जेटली को उनकी पार्टी से पहले ही श्रद्धांजलि दे दी है।