1st Bihar Published by: BADAL ROHAN Updated Thu, 24 Mar 2022 08:06:15 AM IST
- फ़ोटो
बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बावजूद भी राजधानी पटना में अवैध शराब का कारोबार धरल्ले से जारी है. ताजा मामला पटना सिटी के बाईपास थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कसेरा धर्मकांटा के समीप से एक कंटेनर से 49 कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है.
वही पुलिस ने चालक और खलासी को गिरफ्तार कर पूछताछ करने में जुटी हुई है. वही कंटेनर को भी जब्त कर लिया गया है. बताया जाता है कि दिल्ली से शराब की खेप पटना लाई गई थी. जिसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिल गई जिसके पुलिस ने कारवाई करते हुए शराब के साथ चालक व खलासी को गिरफ्तार कर लिया है.
फिलहाल पुलिस गिरफ्तार चालक और खलासी से कड़ी पूछताछ करने में जुट गई है.