पटना के राजीव नगर में दुसरे दिन भी बुलडोजर की कार्रवाई जारी, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

पटना के राजीव नगर में दुसरे दिन भी बुलडोजर की कार्रवाई जारी, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

PATNA : पटना के राजीव नगर में आज भी बुलडोजर की कार्रवाई जारी है. पुलिस सुबह से ही अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंच गई है. जेसीबी बुलडोजर के लिए अवैध निर्माण ध्वस्त किए जा रहे हैं. वहीं, जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव प्रशासन की इस कार्रवाई के खिलाफ धरने पर बैठ गए. उनके साथ सैकड़ों स्थानीय लोग मौजूद थे. बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिस ने लोगों पर लाठीचार्ज की, जिसमें जाप कार्यकर्त्ता को भी चोटें आई है. 


पटना के राजीव नगर में अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर एक्शन शुरू है. साथ ही पुलिस प्रशासन की टीम जेसीबी लेकर नेपाली नगर में पहुंच गई है. जिसके बाद अवैध निर्माण ध्वस्त किए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि मौके पर जेसीबी लेकर पहुंची प्रशासन की टीम को विरोध का सामना करना पड़ा स्थानीय लोग टीम के सदस्यों को घर में नहीं घुसने दे रहे थे. हालांकि, पुलिस ने लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ा दिया. 


वहीं, जाप नेता पप्पू यादव ने नेपाली नगर में प्रशासन का रास्ता रोका. प्रशासन की इस कार्रवाई के खिलाफ पप्पू यादव धरने पर बैठ गए. उनके साथ सैकड़ों स्थानीय लोग भी इसमें शामिल हो गये. जिसके बाद पुलिस प्रसाशन ने पप्पू यादव समेत वहां मौजूद लोगों को हटा दिया. हालांकि लोग हटने के लिए तैयार नहीं थे. जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज की. बताया जा रहा है कि पुलिस की लाठीचार्ज में जाप कार्यकर्ताओं को भी चोटें आई है.