छात्रों के साथ 'परीक्षा पर चर्चा' करेंगे पीएम मोदी, तनाव से मुक्त रहने के सिखाएंगे गुर

छात्रों के साथ 'परीक्षा पर चर्चा' करेंगे पीएम मोदी, तनाव से मुक्त रहने के सिखाएंगे गुर

DELHI: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छात्रों के साथ परीक्षा पर चर्चा करेंगे. दिल्ली में आयोजित एक प्रोग्राम में पीएम मोदी परीक्षा पर चर्चा करने वाले हैं. कार्यक्रम में छात्र, शिक्षक और अभिभावक हिस्सा लेंगे. परीक्षा पर चर्चा सुबह 11 बजे तालकटोरा स्टेडियम में होगी. कार्यक्रम में इस बार खासतौर पर दिव्यांग छात्रों को प्रधानमंत्री से अपने मन की बात कहने और सवाल पूछने का मौका मिलेगा.


पीएम मोदी के साथ इस चर्चा में हिस्सा लेने के लिए 9वीं से 12वीं क्लास के छात्रों को एक निबंध प्रतियोगिता के जरिए चुना गया है. जिसमें छात्रों ने अलग-अलग मुद्दों पर निबंध लिखे. पीएम के साथ परीक्षा पर चर्चा के लिए स्टूडेंट्स बेहद उत्साहित हैं. परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री ने ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे. कार्यक्रम में छात्रों ने प्रधानमंत्री से पूछने के लिए जो सवाल भेजे हैं उसमें बड़ी तादाद पढ़ाई -लिखाई, परीक्षा के तनाव और उनके स्वास्थ्य से जुड़े हुए हैं. 


आपको बता दें कि मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री संजय धोत्रे ने 'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम के मद्देनजर ओडिशा, असम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल जाकर छात्रों से मुलाकात की है. उन्होंने स्कूल में छात्रों के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर स्टूडेंट्स और शिक्षकों के साथ बातचीत की. धोत्रे ने छात्रों से कहा कि वे किसी भी परीक्षा का दबाव न लें और 20 जनवरी को 'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम देखें, जिसमें प्रधानमंत्री देशभर के स्कूली छात्रों के साथ परीक्षा से संबंधित मुद्दों पर बातचीत करेंगे.