नीतीश सरकार का बड़ा फैसला : 10 दिनों तक रद्द रहेगी सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां; जानिए क्या है मुख्य वजह

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला : 10 दिनों तक रद्द रहेगी सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां; जानिए क्या है मुख्य वजह

PATNA : नीतीश कुमार की सरकार ने राज्य के सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी है। बिहार में 28 सितंबर से 8 अक्टूबर तक रेल पुलिस, सभी बी-सैप व तीनों प्रशिक्षण केंद्रों सहित सभी जिलों में पुलिसकर्मियों की तमाम छुट्टियां रद्द रहेंगी। इसको लेकर अपर पुलिस महानिदेशक, विधि-व्यवस्था संजय सिंह ने आदेश जारी किया है। 


दरअसल, पुलिसकर्मियों की छुट्टियां बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद द्वारा सभी जिलों में शौर्य जागरण यात्रा निकालने की तैयारी को देखते हुए रोकी गई हैं। यह  शौर्य जागरण यात्रा बिहार के सभी जिलों में निकाली जाएगी। इस दौरान किसी प्रकार की सांप्रदायिक घटना न हो, इसलिए पुलिस अलर्ट हो गई है। इस आदेश पर बिहार के पुलिस महानिदेशक की सहमति पूर्व में ही ले ली गई है। 


वहीं, इसको लेकर एडीजी, विधि-व्यवस्था ने कहा कि- 28 सितंबर से 8 अक्टूबर तक बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों में शौर्य जागरण यात्रा निकाले जाने की सूचना मिली है। ऐसे में विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर सभी पुलिसकर्मियों की विशेष परिस्थिति को छोड़कर छुट्टी बंद की जाती है।


मालूम हो कि, बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद दोनों ही संगठन मिलकर शौर्य जागरण रथ यात्रा निकालने जा रहे हैं। इसके जरिए लोगों को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण देंगे साथ ही। लव जिहाद समेत अन्य मुद्दों को लेकर हिंदुओं को जागरुक किया जाएगा। विहिप के अनुसार, इस यात्रा का उद्देश्य हिंदुओं को संगठित कर सनातन धर्म के खिलाफ चल रहे षडयंत्र के खिलाफ जागरुक करना है। उन्होंने कहा कि सनातन विरोधियों द्वारा धर्मांतरण, लव जिहाद, गोवंश तस्करी, मॉब लिंचिंग की घटनाओं से हिंदू समाज प्रताड़ित हो रहा है।